‘जो हमें रोकेगा, उसके घर के बाहर जाएंगे’: गोपालगंज में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री-धर्म और राजनीति अलग-अलग; सनातन का प्रचार करने आया हूं – Gopalganj News

13
‘जो हमें रोकेगा, उसके घर के बाहर जाएंगे’:  गोपालगंज में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री-धर्म और राजनीति अलग-अलग; सनातन का प्रचार करने आया हूं – Gopalganj News

‘जो हमें रोकेगा, उसके घर के बाहर जाएंगे’: गोपालगंज में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री-धर्म और राजनीति अलग-अलग; सनातन का प्रचार करने आया हूं – Gopalganj News

गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। बाबा बागेश्वर ने लोगों से घर पर टीवी और यूट्यूब पर ही प्रवचन सुनने की अपील की है।

.

वहीं आज सोमवार को बाबा बागेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि, ‘धर्म और राजनीति अलग-अलग विषय हैं। मैं राजनीति के लिए नहीं, बल्कि सनातन धर्म का प्रचार करने आया हूं। पूरे देश और दुनिया में हिंदुत्व का प्रचार कर रहा हूं।’

बाबा बागेश्वर ने कहा कि, ‘मैं150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा हूं। हिंदुओं को एकजुट करने के लिए पदयात्रा, कथा, दरबार और प्रवचन करता हूं।’

वहीं बिहार आने पर उन्होंने कहा कि ‘बिहार मेरा घर है। यहां मेरा परिवार रहता है। जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा, मैं उनके घर के बाहर जाऊंगा। देश में आने-जाने पर मुझे कोई रोक नहीं सकता है, यह संविधान से मिला हक है।’

बिहार में संत को राम कथा से रोका गया

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ‘ये वही बिहार है, जहां भारत के एक संत को राम कथा के लिए रोक लगाई जाती है, तो बिहार के लोग गांव-गांव से पैदल चल कर खेतों में आकर लाखों में सम्मिलित होकर उसको मुंह तोड़ जवाब देते हैं। धन्य है बिहार। हम किसी के पक्ष-विपक्ष में नहीं हैं। हमको नेता नहीं बनना है। हम तो हिंदू के सपोर्ट में हैं।’

जब श्रद्धा जैसी बहनों के 35 टुकड़े होते हैं, जब बहन-बेटियों को लव जिहाद के नाम पर बरगलाया जाता है, जब लैंड जिहाद मामले में बीच सड़क पर मस्जिद बनाई जाती है। राम के होने का सबूत मांगे जाते हैं, तब हमारा दिल खौलता है। तब हमारी शरीर में उबाल आता है।

QuoteImage

गोपालगंज में हनुमंत कथा में भारी भीड़ हो रही है।

टेंट पर लोगों के चढ़ने पर रोकी गई थी कथा

रविवार को हनुमंत कथा में भीड़ ज्यादा होने के कारण बीच में कथा रोकनी पड़ी थी। कथा रोकते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘हम अब आरती करेंगे। हमको जानकारी मिली कि 2 लोग टेंट के ऊपर चढ़ गए हैं। टेंट नीचे से फट जाएगा। भइया चोट लग जाएगी आपलोगों को नीचे आ जाओ। समुदाय ज्यादा हो गया है। धूल बहुत उड़ रही है। इसलिए बीच में ही कथा को समाप्त करते हुए आरती कर लेते हैं।’

‘हमारे कारण कोई अनहोनी न हो जाए, किसी को चोट न लग जाए। ये हमारी भी जिम्मेदारी है। आपलोग तो श्रद्धापूर्वक आएं हैं, कोई भी घटना घट जाएगी तो लोग सनातन को टारगेट करेंगे। लोग हिंदुत्व को टारगेट करेंगे। लोग बागेश्वर धाम पर उंगली उठाएंगे। करंट के तार पर लोग चढ़ गए हैं। हमारी विनती है कि आपलोग नीचे आ जाओ। हम बस आरती ही कर रहे हैं।’

पहला हिंदू राज्य बनेगा बिहार

कल आरती के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘बिहार अद्भुत है। बिहार गजब है। हम पूरी जिंदगी बिहार का कर्जा नहीं उतार पाएंगे। पूरे बिहार को हम धन्यवाद दे रहे हैं। भारत अगर हिंदू राष्ट्र होगा, तो पहला हिंदू राज्य बिहार ही बनेगा।’

इस दौरान एक युवा भक्त ने अपनी टी शर्ट उतार दी। इस पर उन्होंने कहा कि तुम टी शर्ट क्यों उतार रहे हो। कपड़े पहनकर इधर आओ। उसके बाद बाबा बागेश्वर ने युवक को स्टेज पर बुलाकर गले लगाया।

———————————-

धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

सिर पर पगड़ी बांधकर धीरेंद्र शास्त्री बोले-हम भी बिहारी हैं:देसी अंदाज में गाया- ‘जिय हो बिहार के लाला’; दिव्य दरबार में लगाई सामूहिक अर्जी

बिहार के गोपालगंज के राम जानकी मठ में शनिवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की पर्चियां लिखीं। आखिरी में उन्होंने सामूहिक अर्जी भी लगाई। धीरेंद्र शास्त्री ने आखिरी में अपने सिर पर ठेठ बिहारी अंदाज में पगड़ी बांधी और कहा- ‘मैं भी बिहारी हूं। मुझे सबसे ज्यादा अच्छा बिहार में लगता है।’ पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News