‘जो शिवसेना के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ देंगे’, मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान पर संजय राउत का हमला h3>
नागपुर: महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Controversy) को जमकर घमासान मचा हुआ है। अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Amravati MP Navneet Rana) और उनके पति के ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने सनसनीखेज हमला बोला बोला है। संजय राउत ने शनिवार को अमरावती से नवनीत राणा को दोबारा चुनाव जीतने की चुनौती दी और कहा कि जो भी उनकी पार्टी के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा।
दरअसल नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने घोषणा की थी कि वे दोनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास मातोश्री के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उनकी यह घोषणा शिव सैनिकों को रास नहीं आयी और वे खार स्थित निर्दलीय विधायक के आवास पर पूरे दिन धरने पर बैठे रहे। हालांकि, सांसद-विधायक दंपती ने दोपहर में अपने दावे को वापस लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए रविवार को मुंबई आ रहे हैं और इस दौरान वे कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी नहीं करना चाहते हैं।
‘फर्जी लोग राज्य का माहौल खराब करना चाहते है’
नागपुर में संवाददाता सम्मेलन में संजय राउत ने कहा कि कुछ ‘फर्जी लोग’ राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं और भाजपा उनका समर्थन कर रही है। दंपती का नाम लिए बगैर राउत ने कहा कि जो आज हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कर रहे हैं उन्होंने हिन्दुत्व और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया था। राउत ने कहा कि मैं उनसे शिवसेना और मतोश्री के साथ नहीं खेलने का अनुरोध करता हूं, वरना उन्हें जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा। शिव सैनिकों के धैर्य की परीक्षा ना लें।
संजय राउत के बिगड़े बोल, नवनीत राणा को बताया सी ग्रेड एक्टर
राणा का बीजेपी साथ दे रही: राउत
संजय राउत ने आरोप लगाया कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही राणा का बीजेपी साथ दे रही है। राउत ने दावा किया कि अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र का उपयोग किया। यह घोटाला है और केन्द्र उनकी मदद कर रहा है। वह उच्च न्यायालय में मुकदमा हार गईं और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
‘फर्जी लोग राज्य का माहौल खराब करना चाहते है’
नागपुर में संवाददाता सम्मेलन में संजय राउत ने कहा कि कुछ ‘फर्जी लोग’ राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं और भाजपा उनका समर्थन कर रही है। दंपती का नाम लिए बगैर राउत ने कहा कि जो आज हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कर रहे हैं उन्होंने हिन्दुत्व और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया था। राउत ने कहा कि मैं उनसे शिवसेना और मतोश्री के साथ नहीं खेलने का अनुरोध करता हूं, वरना उन्हें जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा। शिव सैनिकों के धैर्य की परीक्षा ना लें।
संजय राउत के बिगड़े बोल, नवनीत राणा को बताया सी ग्रेड एक्टर
राणा का बीजेपी साथ दे रही: राउत
संजय राउत ने आरोप लगाया कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही राणा का बीजेपी साथ दे रही है। राउत ने दावा किया कि अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र का उपयोग किया। यह घोटाला है और केन्द्र उनकी मदद कर रहा है। वह उच्च न्यायालय में मुकदमा हार गईं और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
News