जो रूट से छिन गया नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज, गेंदबाजी में अभी भी अश्विन टॉप पर

1
जो रूट से छिन गया नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज, गेंदबाजी में अभी भी अश्विन टॉप पर


जो रूट से छिन गया नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज, गेंदबाजी में अभी भी अश्विन टॉप पर

दुबई: भारतीय टीम और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने वाली भारतीय टीम पहले स्थान पर बनी हुई है।अश्विन भी गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इस सीनियर ऑफ स्पिनर के 860 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 826 अंक हैं।

5 पॉइंट में समझिए अगरकर ही क्यों बने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर?

ऑलराउंडर रैंकिग में जडेजा टॉप पर

भारत के ही रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में 434 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। अश्विन भी इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन अक्षर पटेल ऑलराउंडर की सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें नंबर के साथ भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 14वें स्थान पर हैं।

पहले से 5वें पर पहुंचे रूट

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रूट पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं जिससे विलियमसन एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए। विलियमसन छठी बार रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्होंने पहली बार नवंबर 2015 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह पिछली बार अगस्त 2021 में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में 110 और 34 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच बने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चार स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप-4 में तीन ऑस्ट्रेलियाई

स्मिथ ने पिछली बार जून 2021 में विलियमसन को पछाड़कर शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह कुछ हफ्तों के लिए शीर्ष पर रहे थे जिसके बाद विलियमसन दोबारा नंबर एक बल्लेबाज बने थे। बल्लेबाजी सूची में शीर्ष स्थानों के लिए कड़ा संघर्ष है। साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में विलियमसन के 883 रेटिंग अंक से स्मिथ सिर्फ एक अंक पीछे है। तीसरे स्थान पर मौजूद मार्नस लाबुशेन (873) और ट्रेविस हेड के बीच भी सिर्फ एक अंक का अंतर है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट 24 स्थान की छलांग के साथ पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने दूसरे एशेज टेस्ट में 98 और 83 रन की पारियां खेली। दूसरी पारी में 155 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी नौ स्थान की छलांग के साथ 23वें पायदान पर हैं।

The Ashes: कमाल बवाल स्टीव स्मिथ, लॉर्ड्स में ठोका धमाकेदार शतक, इंग्लिश गेंदबाजों की ले रहे क्लासSteve Smith vs Virat Kohli: माफ करना विराट कोहली, टेस्ट के मौजूदा बॉस तो स्टीव स्मिथ ही हैं, यकीन न आए तो आंकड़े देखिएFastest 9000 Test Runs: स्टीव स्मिथ के तूफान में उड़ गया राहुल द्रविड़ का धाकड़ रिकॉर्ड, सचिन-लारा भी हैं पीछे



Source link