जो धोनी और युवराज ने किया, अब वही काम करेगा रिंकू…रहमानुल्लाह गुरबाज की बड़ी भविष्यवाणी

12
जो धोनी और युवराज ने किया, अब वही काम करेगा रिंकू…रहमानुल्लाह गुरबाज की बड़ी भविष्यवाणी


जो धोनी और युवराज ने किया, अब वही काम करेगा रिंकू…रहमानुल्लाह गुरबाज की बड़ी भविष्यवाणी

ऐप पर पढ़ें

भारत ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। 26 वर्षीय बल्लेबाज रिंकू सिंह तीनों मैच में नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी टी20 में तो कमाल की बैटिंग की। रिंकू ने 39 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा (69 गेंदों में नाबाद 121) के साथ मिलकर टीम इंडिया को मझधार से निकाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए उस वक्त 190 रन की अटूट साझेदारी की जब भारत ने 22 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे। रिंकू ने अगस्त 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और कम अरसे में बतौर फिनिशर काफी प्रभावित किया है। उन्हें लेकर अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अब एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

गुरबाज और रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हैं। गुरबाज का मानना है कि रिंकू भारत के लिए नए फिनिशर के रूप में एमएस धोनी और युवराज सिंह की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। रिंकू ने अब तक कुल 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उनके बल्ले से 89.00 की औसत से और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन निकले। वह कुल 7 बार नाबाद लौटे। उन्होंने दो फिफ्टी ठोकी। वहीं, रिंकू ने भारत की ओर से दो वनडे खेले और 55 रन बटोरे। वह मुश्किल हालात में भी गेंद को बाउंड्री पार भेजने में माहिर हैं। उन्हें जून में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाने की प्रबल संभावना है।

गुरबाज से जब स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि रिंकू की क्या खासियत है तो उन्होंने उन्होंने कहा, ”रिंकू भाई हमारी टीम (केकेआर) का सॉल्ट (नमक) है। वह ऐसे शख्स हैं, जो सभी को खुश रखते हैं । वह वाकई में मजाकिया और शानदार इंसान हैं। मुझे वह पसंद हैं। हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है। हम आईपीएल के बाहर भी संपर्क में रहते हैं।” अफगानी प्लेयर ने कहा, ”इसमें कोई शक नहीं कि रिंकू वास्तव में एक अच्छे क्रिकेटर और एक अच्छे फिनिशर हैं। उसकी सबसे अहम बात यह है कि जब भी वह बैटिंग करने आते हैं तो गेंद को देखने की कोशिश करते हैं। वह ऐसे बल्लेबाज नहीं है, जो सिर्फ हिट मारने की कोशिश करेगा। वह चालाक क्रिकेटर हैं।”

गुरबाज ने आगे कहा, ”रिंकू उन खिलाड़ियों में से हैं, जो जल्द ही परिस्थितियों से तालमेल बिठा लेते हैं। वह भारत के लिए अगले फिनिशर हो सकते हैं और वह उनके एक अच्छा क्रिकेटर होंगे।” इसके बाद, अफगानिस्तानी विकेटकीपर से सवाल किया गया कि क्या रिंकू आने वाले समय में धोनी और युवराज की तरह फिनिशर की जिम्मेदारी बखूबी उठा सकते हैं? इसपर गुरबाज ने कहा, ”बेशक, वह कर सकते हैं। जिस तरह से वह अभी खेल रहे, वो अविश्वसनीय है। अगर आप भारतीय टीम में उनका हालिया प्रदर्शन देखें तो उन्होंने हर टीम के खिलाफ अच्छा किया है। इससे पता चलता है कि वह टीम में टिकने के लिए आए हैं। उनमें परफॉर्म करने की भूख है। वह हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं और यह उनकी अच्छी बात है।”



Source link