जोश का उड़ा होश, सिराज की बोलती बंद… लिविंगस्टोन से भी खूंखार निकला यह बल्लेबाज

212
जोश का उड़ा होश, सिराज की बोलती बंद… लिविंगस्टोन से भी खूंखार निकला यह बल्लेबाज


जोश का उड़ा होश, सिराज की बोलती बंद… लिविंगस्टोन से भी खूंखार निकला यह बल्लेबाज

मुंबई: कागिसो रबाडा (3/21) की शानदार गेंदबाजी और लियाम लिविंगस्टोन (70) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 54 रन से हरा दिया। पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टो को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

इससे पहले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग ली थी। इस मैदान के इतिहास को देखते हुए तय था कि बोलर्स की खैर नहीं। इस बार पंजाब के काम आई इंग्लिश पावर। इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों जॉनी बेयरस्टो (66 रन) और लियम लिविंगस्टोन (70 रन, 42 गेंद, 5 फोर, 4 सिक्स) ने किंग्स के अंदाज में बैटिंग की। जॉनी ने तूफानी शुरुआत दी तो लिविंगस्टोन ने बाद के ओवर्स में हाथ खोलते हुए टीम को नौ विकेट पर 209 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।


पहले जोश हेजलवुड का उड़ाया होश
जॉनी का बल्ला इस सीजन खेले पिछले आठ मैचों में अमूमन खामोश रहा था। उनके नाम केवल एक हाफ सेंचुरी थी। इस बार उन्होंने पहले ओवर से ही अपने इरादे जता दिए जब ग्लेन मैक्सवेल पर एक सीधा सिक्स मार दिया। जबर्दस्त टाइमिंग के साथ लगे इस छक्के के बाद जॉनी ने अगले ओवर में कहर बरपा दिया। ऑस्ट्रेलियन पेसर जोश हेजलवुड के इस ओवर में उन्होंने दो सिक्स और दो फोर जड़ते हुए कुल 22 रन बटोरे।

फिर सिराज की खबर ली
अगले ओवर में मोहम्मद सिराज सामने थे और जॉनी ने उनका भी स्वागत सिक्स उड़ाकर किया। इस इंग्लिश बैटर की आतिशी पारी के बूते पंजाब की टीम चौथे ओवर की समाप्ति तक खाते में 50 रन जोड़ चुकी थी। उनके ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन (21 रन, 15 गेंद) पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में बोल्ड हो गए। पावरप्ले के अंतिम ओवर में जब सिराज आए तो जॉनी ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस ओवर में उन्होंने तीन सिक्स और एक फोर मारते हुए 21 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पावरप्ले से पंजाब के खाते में एक विकेट पर 83 रन आए। पंजाब की पारी के 100 रन 54 गेंदों में आए।

बैंगलोर की शुरुआत से ही हालत खराब
दूसरी ओर, 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाया। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से रन बनाने में विफल रहे। उन्होंने 14 गेंदों पर मात्र 20 रन बनाए और गेंदबाज रबाडा के ओवर में राहुल चाहर को कैच थमा बैठे। आईपीएल के इस सीजन में कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं, जिस कारण उन्हें अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है।

नहीं कमाल कर सका सूरमाओं का बल्ला
कोहली के आउट होने के बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए। दूसरे गेंदबाज धवन ने अपने पांचवे ओवर में ही मैच का रुख बदल दिया। इस दौरान उन्होंने दो विकेट झटके और आरसीबी को दोहरे झटके दिए। धवन ने पहले फाफ डु प्लेसिस को चलता किया। इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर बल्लेबाज लोमरोर को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। आरसीबी ने पॉवरप्ले के दौरान तीन विकेट खो दिए और स्कोर बोर्ड पर 44 रन जोड़े। बल्लेबाज के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए और पाटीदार पहले से ही क्रीज पर मौजूद थे।

यूं फिर हाथ से फिसला मैच
इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने धुंआधार पारी खेली और 10 रन प्रति ओवर के रन रेट के साथ स्कोर बोर्ड में 11वें ओवर पर 104 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच 37 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी हुई। गेंदबाज राहुल चाहर ने आरसीबी को चौथा झटका दिया। रजत पाटीदार ने 21 गेदों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन बनाए और शिखर धवन को कैच थमा बैठे। उनके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए। वहीं, ठीक अगले ओवर में गेंदबाज हरप्रीत बरार ने पहली सफलता हासिल की। यह विकेट टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। गेंदबाज ने मैक्सवेल को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेज दिया। यहां से मैच पूरी तरह पलट गया और बैंगलोर के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते गए।



Source link