जोधपुर ग्रामीण पुलिस का मिलावट खोरों पर एक्शन: खेजड़ला में खाद्य तेल फैक्ट्री पर छापा, संचालक गिरफ्तार – Jodhpur News

2
जोधपुर ग्रामीण पुलिस का मिलावट खोरों पर एक्शन:  खेजड़ला में खाद्य तेल फैक्ट्री पर छापा, संचालक गिरफ्तार – Jodhpur News

जोधपुर ग्रामीण पुलिस का मिलावट खोरों पर एक्शन: खेजड़ला में खाद्य तेल फैक्ट्री पर छापा, संचालक गिरफ्तार – Jodhpur News

खेजड़ला स्थित इस फैक्ट्री से फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से नकली माल पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।

– भारी मात्रा में नामी ब्रांड की पैकिंग सामग्री, बोतलें व टिन बरामद, फैक्ट्री सीज

.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने रेंज की साइक्लोनर टीम और बिलाड़ा थाने की टीम के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नामी कंपनी के नाम से बाजार में डुप्लिकेट रिफाइंड तेल सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने खेजड़ला गांव में संचालित फैक्ट्री पर छापा मारा, तो वहां खाद्य तेल से भरी अनगिनत बोतलें व टिन और भारी मात्रा में नामी ब्रांड की पैकिंग सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने इस फैक्ट्री सीज कर इसके संचालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि मिलावट खोरों पर नकेल कसने के संबंध में रेंज आईजी की ओर से जारी निर्देशों की पालना में ग्रामीण पुलिस के सभी थानाधिकारियों को क्षेत्र में सूचनाएं संकलित कर कार्रवाई को कहा गया था। इसी बीच बिलाड़ा थाना क्षेत्र में एक खाद्य तेल फैक्ट्री संचालित होने और उसमें नामी ब्रांड का डुप्लिकेट माल तैयार किए जाने की गोपनीय सूचना मिली। इसी अहम सूचना के आधार पर एएसपी भोपालसिंह लखावत व बिलाड़ा उप अधीक्षक पदमदान की अगुवाई में बिलाड़ा एसएचओ सवाईसिंह के नेतृत्व में जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम प्रभारी प्रमीत चौहान, जोधपुर ग्रामीण डीएसटी प्रभारी अमानाराम की संयुक्त टीम ने खेजड़ला में चल रही फैक्ट्री पर दबिश दी।

टीम ने फैक्ट्री के संचालक से दस्तावेज जांचने के साथ छानबीन की, तो सामने आया कि यहां फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से नकली माल पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। इसके अलावा फैक्ट्री में खेजड़ला फोर्ड ब्रांड के पैकेट व थैलियों में भी माल की बिक्री की जा रही थी, जबकि, इसके लिए आवश्यक लाइसेंस भी संचालक के पास नहीं था।

भारी मात्रा में सामग्री सहित फैक्ट्री सीज

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में नकली पैकिंग और बिना लाइसेंस खाद्य तेल की पैकिंग व बिक्री करना पाए जाने पर पूरे माल समेत फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। साथ ही इसके संचालक खेजड़ला निवासी हरदेव जाट पुत्र शिवराम को कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

फैक्ट्री में सामग्री देख टीम भी हुई हैरान

पुलिस अधीक्षक जोशी के अनुसार अवैध रूप से चल रही इस फैक्ट्री में पुलिस को बड़ी मात्रा में खाली जरिकेन, स्टीकर्स, तेल के टिन, पैकिंग मशीनें, डिब्बे, पैकिंग की बोतलें, थैलियां, पैकिंग का अन्य सामान, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस, पाइप लाइन व टैंकर बरामद किया गया।

पुलिस टीम में ये भी रहे शामिल

पुलिस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले बिलाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह, साईक्लोनर टीम प्रभारी प्रमीत चौहान, डीएसटी प्रभारी अमानाराम के साथ चिमनाराम, भवानी चौधरी, शेखर विश्नोई, गेनाराम, मोहनराम, मदन, हरसुखराम, सेठाराम, हरेन्द्र, किशोर, चम्पालाल, पप्पुराम, प्रकाशचन्द्र, मुकेश सउनि शेतानाराम, श्रवणराम, मनोज कुमार, रामखिलाडी, बैठनाथ, रामनिवास, देदाराम, मुनेश व बबलू की भी अहम भूमिका रही। इस टीम को जिला पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित करने की घोषणा की है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News