जोधपुर कर्फ्यू में चाकूबाजी, दादा के लिए दवा लेने निकला शख्स तो 15 उपद्रवियों ने घेरकर किया अटैक, देखें VIDEO

171
जोधपुर कर्फ्यू में चाकूबाजी, दादा के लिए दवा लेने निकला शख्स तो 15 उपद्रवियों ने घेरकर किया अटैक, देखें VIDEO

जोधपुर कर्फ्यू में चाकूबाजी, दादा के लिए दवा लेने निकला शख्स तो 15 उपद्रवियों ने घेरकर किया अटैक, देखें VIDEO

ललिता व्यास, जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में ईद पर हुए बवाल (Jodhpur Violence Update) के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई जब हंगामा कर रहे कुछ युवकों ने दवा लेने जा रहे एक शख्स को चाकू मार दिया। जानकारी के मुताबिक, युवक अपने दादा के लिए दवाई लेने घर से निकला था। इसी बीच उपद्रवियों ने उसे घेर लिया और फिर मारपीट के बाद पीठ में चाकू (Youth Knife Attacked Jodhpur) मार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। तुरंत ही घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन कर पीठ से चाकू बाहर निकाला गया।

उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी, तोड़फोड़…जमकर मचाया तांडव
जोधपुर शहर में सोमवार की रात हुई हिंसा के बाद शहर का माहौल लगातार बिगड़ने लगा। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने देर रात समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला और मामला शांत हुआ। लेकिन मंगलवार को ईद की नमाज के बाद जालोरी गेट के पास कुछ उपद्रवियों ने फिर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान एटीएम पर हमला किया गया, दुकानों में लूटपाट की गई। यही नहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, उपद्रवियों ने लोगों से मारपीट भी की।

Jodhpur Violence Update : जोधपुर में फिर बवाल… मूर्ति, झंडा और पथराव, जालौरी गेट पर हुआ क्या जानिए
देखिए युवक पर चाकू मारने का CCTV वीडियो

दीपक परिहार को उपद्रवियों ने घेरा, फिर एक ने मारा चाकू
इसी बीच भीतरी शहर घंटाघर के पास स्थित गांछा बाजार निवासी दीपक परिहार अपने 71 वर्षीय दादा मदन परिहार के लिए शुगर की दवाई घर से बाहर निकले। वह मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, लेकिन 200 की संख्या में उपद्रवियों को हिंसा करते देखा तो उन्होंने बाइक को वापस घर की तरफ मोड़ लिया। हालांकि, जब वह घर की तरफ मुड़े तभी कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। इसी बीच इनमें से एक आरोपी ने उनकी पीठ में चाकू मार दिया।

गिरिराज बोले- MP-UP होता तो इलाज कर देते, जोधपुर में अब तक क्या हुआ, 10 बड़े अपडेट
ऐसे बची युवक की जान
यह चाकू इतनी ताकत से मारा गया कि वो पीठ में घुसा रह गया और बाहर नहीं निकल पाया। दीपक परिहार के पिता विजय सिंह परिहार ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद दीपक का ऑपरेशन कर चाकू बाहर निकाला गया। अब उसकी तबीयत ठीक है। उन्होंने बताया कि उनका बांस और बल्लियों का काम है। मंगलवार को उनके पिता के शुगर की दवाई खत्म हो गई थी तो उन्होंने दीपक को दवा लेने बाजार भेजा था।

Jodhpur Violence News : दुकानें लूटी…गाड़ियों के शीशे तोड़े, जोधपुर में फिर बवाल के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

क्या बोले दीपक के पिता
दीपक परिहार के पिता विजय सिंह परिहार ने दुखी मन से कहा कि जालौरी गेट में हुई झड़प के बाद उपद्रवियों ने शहर के आम नागरिकों से बदला लिया। जिसका शिकार मेरा बेटा हो गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।



Source link