जोधपुर उपद्रव मामले में 141 लोग गिरफ्तार, 9 पुलिसकर्मी हुए चोटिल | 141 people arrested in Jodhpur nuisance case, 9 policemen injured | Patrika News

138
जोधपुर उपद्रव मामले में 141 लोग गिरफ्तार, 9 पुलिसकर्मी हुए चोटिल | 141 people arrested in Jodhpur nuisance case, 9 policemen injured | Patrika News

जोधपुर उपद्रव मामले में 141 लोग गिरफ्तार, 9 पुलिसकर्मी हुए चोटिल | 141 people arrested in Jodhpur nuisance case, 9 policemen injured | Patrika News

पुलिस ने लगाया अतिरिक्त जाब्ता

जयपुर

Published: May 04, 2022 06:42:20 pm

जोधपुर में झंडा लगाने को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने अब तक करीब डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इस मामले में 133 लोगों को धारा 151 में और 8 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया हैं। डीजीपी एमएल लाठर पुलिस मुख्यालय से लगातार पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही जयपुर से जो पुलिस अधिकारी जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देने के लिए भेजे गए हैं उनसे भी रिपोर्ट ली जा रही है
पुलिस महानिदेशक एम.एल लाठर ने बताया कि जोधपुर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही हैं। उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके साथ ही अब तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को जोधपुर भेजा गया है और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही हैं। अब तक पुलिस की ओर से 4 एफआईआर और आमजन की ओर से आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं। उपद्रव में 9 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं जिनमें किसी की भी हालत गंभीर नहीं हैं और सभी सुरक्षित हैं। वहीं 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिन का इलाज अभी चल रहा है, हालांकि तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डीजीपी ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाहों के बारे में तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचना देने की अपील की है।
उपद्रवियों को किया चिन्हित डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सोमवार रात और मंगलवार सुबह जो उपद्रव हुआ उसमें एक ही समूह के लोग शामिल थे या अलग अलग समूहों के लोग थे, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। डीजीपी ने बताया कि उपद्रवी चाहे कोई भी हों उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जोधपुर में हुए उपद्रव के बाद शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय से विशिष्ट अफसरों की टीम जोधपुर भेजी गई है। इनमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया, एडीजी संजय अग्रवाल, डीआईजी राहुल प्रकाश सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को जोधपुर भेजा गया है।

जोधपुर उपद्रव मामले में 141 लोग गिरफ्तार, 9 पुलिसकर्मी हुए चोटिल

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News