जॉन अब्राहम का बड़बोलापन, बोले- मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, OTT पर 299 ₹ महीना बिकने को तैयार नहीं

117
जॉन अब्राहम का बड़बोलापन, बोले- मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, OTT पर 299 ₹ महीना बिकने को तैयार नहीं


जॉन अब्राहम का बड़बोलापन, बोले- मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, OTT पर 299 ₹ महीना बिकने को तैयार नहीं

बॉलिवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं। जॉन अब्राहम की पिछली कई फिल्में कुछ खास नहीं चली हैं। अब उनका कहना है कि वह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपनी फिल्में नहीं देख सकते क्योंकि वह बड़े पर्दे के हीरो हैं। हालांकि जॉन अब्राहम ने ऐसा कहते हुए यह भी कहा कि ओटीटी स्पेस को वह काफी पसंद करते हैं।

प्रड्यूसर भी हैं जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा, ‘एक प्रड्यूसर के तौर पर तो ओटीटी मुझे पसंद है लेकिन एक ऐक्टर के तौर पर नहीं। मैं इस मीडियम और उसकी ऑडियंस के लिए फिल्में बनाता हूं लेकिन एक ऐक्टर के तौर पर मैं केवल बड़े पर्दे पर ही रहना चाहता हूं।’ बता दें कि जॉन अब्राहम प्रड्यूसर भी हैं। उन्होंने 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ प्रड्यूस की थी जिससे आयुष्मान खुराना ने डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2013 में ‘मद्रास कैफ’ को प्रड्यूस की थी जिसमें उन्होंने ऐक्टिंग भी की थी।
पोर्न स्टार बनना चाहते थे Shahrukh Khan! कहा था- एडल्ट फिल्मों में काम कर अमेरिका में फहराऊंगा झंडा
‘मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं’
John Abraham ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि लोग उन्हें 299 या 499 रुपये महीने देखकर अपने छोटे स्क्रीन पर देखें। जॉन ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगेगा जबकि घर पर कोई उनकी फिल्म देखते हुए बीच में ही रोक देगा। जॉन ने कहा कि वह ‘बड़े पर्दे के हीरो’ हैं और हमेशा वही रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अब वही फिल्में करूंगा जो बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। मैं नहीं चाहता कि कोई अपने टैबलेट पर मेरी फिल्म रोककर वॉशरूम करने चला जाएगा। इसके अलावा मैं 299 या 499 रुपये महीने के लिए बिकने को भी तैयार नहीं हूं। बस ओटीटी से मुझे यही समस्या है।’
Pathaan: जॉन अब्राहम ने की Shah Rukh Khan की जमकर तारीफ, बोले- आज मैं जो कुछ हूं उनकी वजह से हूं
जॉन की पिछली कई फिल्में हुई हैं फ्लॉप
वैसे भले ही जॉन अब्राहम खुद को बड़े पर्दे का हीरो कह रहे हों लेकिन उनकी पिछली 5 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। जॉन अब्राहम की ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’, ‘बाटला हाउस’, ‘पागलपंती’, ‘मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘अटैक’ लगातार फ्लॉप ही रही हैं और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिव्यू ही मिला है।
जॉन अब्राहम ने सुनाई जिप्सी खरीदने की कहानी, बोले थे पापा- पता नहीं कल इस टेबल पर खाना कैसे मिलेगा
अब इन फिल्मों में नजर आएंगे जॉन
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम की अलगी फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन के अलावा तारा सुतारिया, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जॉन अब्राहम शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आने वाले हैं।



Source link