जैसलमेर में इंटरनेशनल ‘डेजर्ट फेस्टिवल’ कल से: लोक संगीत और सूफी नगमों से गूंजेंगे धोरे, मिस मूमल-मिस्टर डेजर्ट कॉम्पिटिशन होगा – Jaisalmer News h3>
जैसलमेर। सोमवार से होगा जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज।
जैसलमेर का जग विख्यात मरू महोत्सव (डेजर्ट फेस्टिवल) कल से जैसलमेर शहर से शुरू होगा। जैसलमेर में तीन दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में राजस्थानी संस्कृति के साथ-साथ राजस्थानी लोक संगीत और सूफी संगीत से रूबरू होने का मौका मिलेगा। तीन दिवसीय डेजर्ट फेस्टिवल
.
पहले दो दिन शहर में और तीसरे दिन लखमना के रेतीले धोरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रशासन और पर्यटन विभाग इस फेस्टिवल को बेहतरीन बनाने में लगे हैं। तीन दिन के कार्यक्रमों में राजस्थानी लोक संगीत के साथ, ऊंटों के कार्यक्रम, मिस्टर डेजर्ट-मिस मूमल प्रतियोगिता के साथ साथ सूफी संगीत के लिए बाहर से पंजाबी सिंगर को भी बुलाया गया है।
मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का होगा आयोजन।
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रतियोगिताएं
जैसलमेर में कल सुबह सुबह 8.30 बजे सोनार दुर्ग में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में आरती होगी। इसके बाद 9.30 बजे गड़ीसर तालाब से पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकलेगी। स्टेडियम में सुबह 10 बजे फेस्टिवल का बैलून छोड़कर आगाज किया जाएगा। यहीं दोपहर 12 बजे से विदेशी पर्यटकों एवं भारतीयों की सहभागिता से साफा बांधों प्रतियोगिता, मूमल महेंद्र, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल, मिसेज डेजर्ट व मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता होगी। शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक लोक कलाकार हसन खान व बॉलीवुड सेलिब्रिटी ज्योति नूरान परफॉर्मेंस देंगे।
डेडानसर मैदान में ऊंट दिखाएंगे करतब, वॉरियर ड्रिल शो भी होगा
11 फरवरी को फेस्टिवल के तीसरे दिन सुबह 6 से 8 बजे तक गड़ीसर तालाब पर इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक एवं योगा का कार्यक्रम को आयोजन किया जाएगा। 10 बजे से डेडानसर स्टेडियम में कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता, एयरफोर्स के जवानों द्वारा एयर वॉरियर ड्रिल शो, टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता, पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शो और कैमल पोलो मैच का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 से 10 बजे तक पूनम सिंह स्टेडियम में संगीत की सांझ होगी। जिसमें लोक कलाकार कूटले खान और सेलिब्रिटी मेगा नाइट में पंजाबी सिंगर काका अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
पूर्व मिस मूमल, राजस्थानी वेश भूषा में सजी।
लखमणा के धोरों पर गूंजगे कबीर के दोहे
12 फरवरी को अंतिम दिन कुलधरा में सुबह 10 बजे से रंगोली, मांडना और वॉल पेंटिंग का आयोजन होगा वहीं 12 बजे से 4 बजे तक दामोदरा गांव में घुड़ दौड़ होगी। वहीं शाम 5.30 से 6.30 तक कैमल रेस का आयोजन होगा। वहीं लखमणा सेंड ड्यून्स पर ही शाम को 6.30 बजे से तगाराम भील अपना अलगोजा वादन पेश करेंगे। वहीं लोक कलाकार भुंगर खान की प्रस्तुति होगी। साथ ही सेलीब्रिटी परफॉर्मेंस में कबीर कैफे बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे।
जैसलमेर में लगेगा सैलानियों का मेला
डेजर्ट फेस्टिवल को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी स्वर्णनगरी पहुंचने शुरू हो गए है। मरु महोत्सव के प्रति पर्यटकों को गजब का क्रेज है इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में पर्यटक जैसलमेर में पहुंच गए हैं। महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए जैसलमेर के होटल व्यवसायियों ने भी अपने हिसाब से पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम पूर्ण कर लिए है। मरु महोत्सव को देखते हुए स्वर्णनगरी पूरी तरह से सज गई है। प्रशासन द्वारा शहर का पूरी तरह से कायाकल्प करते हुए सौंदर्यीकरण किया गया है। चौराहों पर लाइटिंग, सड़कों की मरम्मत व पर्यटक स्थलों के रखरखाव के साथ शहर भर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल व्यवसायियों ने भी अपने स्तर पर व्यवस्थाएं की है।
राजस्थानी वेश भूषा में मिस्टर डेजर्ट के लिए सजे युवक।