जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी के नाम पर गलत काम! डूंगरपुर से पकड़ा गया आरोपी h3>
IAS Tina Dabi News: राजस्थान के जैसलमेर यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी की सजगता के चलते एक साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के नाम से एक मोबाइल नंबर से प्रोफाइल फोटो लगाकर साइबर ठगी का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने डूंगरपुर से एक युवक को हिरासम में लिया है।
हाइलाइट्स
जैसलमेर कलेक्टर IAS टीना डाबी के नाम से फ्रॉड की कोशिश
UIT सचिव सुनीता चौधरी की सजगता से हुआ खुलासा
डूंगरपुर से एक युवक को किया हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
जैसलमेर : आईएएस टॉपर और जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से साइबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप्प नम्बर पर टीना डाबी का प्रोफाइल फोटो लगाने और उसके जरिए फ्रॉड करने की नीयत मामले एक आरोपी को भी पकड़ा गया है। आरोपी डूंगरपुर का रहने वाला है। दरअसल, जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से फेक नम्बर 8320082043 पर टीना डाबी का फोटो डीपी (DP) के रूप में लगाकर ठगी का प्रयास किया गया। इसी नंबर से UIT सचिव सुनीता चौधरी को मैसेज किया गया। उनसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा गया। हालांकि सुनीता चौधरी की सजगता ने फ्रॉड के इरादों को नस्तनाबूत कर दिया। मेसेज की लेंग्वेज को भांपते हुए चौधरी ने अमेजॉन इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। और उसके बाद इस संबंध में जब कलेक्टर को सचिव ने फोन किया तो जिसका उन्हें सन्देह था वही हुआ। टीना डाबी ने कहा कि- मैंने ऐसा कोई मैसेज नहीं किया है। इस जवाब के साथ ही साइबर ठगी की आशंका सामने आई। साइबर सेल की सहायता से डूंगरपुर से युवक पकड़ा गया यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने अमेजन गिफ्ट कार्ड को लेकर कलेक्टर से पुष्टि करने के बाद जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी। चौधरी ने बताया गया कि कोई फेक आईडी बनाकर उनके नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद जैसलमेर एसपी ने नंबर ट्रेस करवाया तो पता चला वह नंबर डूंगरपुर जिले से ऑपरेट हो रहा है। जैसलमेर एसपी ने डूंगरपुर एसपी को इस मामले में जानकारी दी और कुछ ही घंटों में डूंगरपुर SP ने इस सम्बंध में एक युवक को हिरासत में ले लिया। Cyber Crime : जामताड़ा जैसी गैंग जयपुर में भी हुई सक्रिय, हजारों लोगों से ठगे करोड़ों रुपये हिरासत में लेकर पूछताछ जारी आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी युवक ने इससे पहले भी ठगी का प्रयास किया होगा। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपी से पूछताछ के बाद अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि इससे पूर्व राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दिनेश एमएन के नाम से भी फर्जी आईडी बना कर साइबर ठगी का प्रयास किया जा चुका है। (रिपोर्ट-जगदीश गोस्वामी)
गहलोत सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को भी जयपुर से बाहर भेजा। प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर कलेक्टर बनाया गया।
अगला लेखRain In Rajasthan: सीकर, बीकानेर, जैसलमेर और राजसमंद बारिश का अलर्ट, राजस्थान में जारी है मानसून की मेहरबानी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews