जेल में बंद गैंगस्टरों से संबंध, रंगदारी मांगना… अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी करता था ये काम

17
जेल में बंद गैंगस्टरों से संबंध, रंगदारी मांगना… अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी करता था ये काम

जेल में बंद गैंगस्टरों से संबंध, रंगदारी मांगना… अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी करता था ये काम

Curated by राहुल महाजन | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 29 Mar 2023, 10:33 am

Daljeet Kalsi: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उसकी तलाश में पंजाब पुलिस और कई केंद्रीय एजेंसियां जुटी हुई हैं। अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे का चीफ है।

 

अमृतपाल सिंह
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लेकिन उसके पकड़े गए साथियों से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अमृतपाल के पकड़े गए साथियों में उसका फाइनेंसर दलजीत कलसी भी है। कलसी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसके जेल में बंद गैंगस्टरों के साथ संबंध थे। कलसी के लिंक बंबीहा गैंग के करीबी गैंगस्टर से भी जुड़े पाए गए हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से भी कलसी के भी नजदीकी संबंध थे।जानकारी के अुनसार, कलसी पहले पंजाब में मॉडलिंग या फिल्मों में काम दिलवाने का काम करता था। उसने दल्ली में अपना एक ऑफिस भी खोला हुआ था। पुलिस अब इस मामले की भी जांच कर रही है कि उसने कौन कौन सी फिल्मों व माडलिंग शो को प्रमोट किया। यह शो कहां कहां पर करवाए गए। हालांकि कुछ समय बाद उसने ये काम बंद कर दिया और गैंगस्टर नीरज बवाना के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन मांगना शुरू कर दिया था। इस दौरान उसके जेल में बंद कई गैंगस्टरों से दोस्ती हो गई। कलसी को अमृतपाल का सबसे करीबी बताया जाता है।
Amritpal Singh: पंजाब के होश‍ियारपुर में छ‍िपा बैठा है भगोड़ा अमृतपाल सिंह? तलाश में जुटी पुलिस
पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा
सूत्रों की मानें तो अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी है। कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा था। माना जा रहा है कि वह दो महीने के लिए दुबई गया था। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हरिके ने की थी।
Amritpal Singh News: बादलों के पक्ष में कर रही काम SGPC… अकाल तख्त की चेतावनी पर पंजाब के सीएम का डायरेक्ट अटैक
गुरुग्राम से पकड़ा गया थाकलसी
पंजाब पुलिस ने कलसी को हाल ही में गुरुग्राम से पकड़ा था। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में रह रहा था। जांच एजेंसी के पास इसके कई ठिकानों की जानकारी है। कलसी कई विदेशी यात्रा भी कर चुका है। पंजाब पुलिस कलसी से पूछताछ कर रही है। अमृतपाल अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
अमृतपाल सिंह पर जत्थेदार का अल्टीमेटम, Operation Blue Star के वक्त अकाल तख्त का क्या था स्टैंड?
होशियापुर में छुपा है अमृतपाल!
पंजाब पुलिस को मंगलवार को इनपुट मिला था कि अमृतपाल पंजाब के होशियारपुर में है। सूत्रों की मानें तो वो इनोवा गाड़ी में सवार था। पंजाब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वो एक बार फिर से उन्हें चकमा देकर भाग निकाल। जिन खेतों की तरफ वह कूदकर भागा है, पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया है। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि वह अमृतपाल सिंह ही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News