जेडीयू की इफ्तार पार्टी, सेंटर में सीएम नीतीश, तेज प्रताप- तेजस्वी यादव रहे दूर-दूर… समझिए इस तस्वीर के मायने

118
जेडीयू की इफ्तार पार्टी, सेंटर में सीएम नीतीश, तेज प्रताप- तेजस्वी यादव रहे दूर-दूर… समझिए इस तस्वीर के मायने

जेडीयू की इफ्तार पार्टी, सेंटर में सीएम नीतीश, तेज प्रताप- तेजस्वी यादव रहे दूर-दूर… समझिए इस तस्वीर के मायने

पटना : जेडीयू की ओर से हज भवन दी गई इफ्तार ( Iftar Part Of Jdu) पार्टी में शिरकत करने तेज प्रताप और तेजस्वी यादव (Tej Pratap Yadav – Tejashwi Yadav) एक ही गाड़ी से पहुंचे। गाड़ी से दोनों भाई एक साथ उतरे फिर हज भवन के अंदर एक साथ ही गए। दोनों को देखकर तो यही लग रहा था कि पार्टी और परिवार में सब ठीक है। लेकिन इस इफ्तार पार्टी में बहुत कुछ बदला हुआ नजर आया। एक ही गाड़ी से अंदर आने वाले तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव इस बार अलग-अलग बैठे नजर आए। राबड़ आवास पर जब इफ्तार पार्टी का आयोजन था तो तेज-तेजस्वी एक साथ बैठे हुए थे।


इतना ही नहीं, इस इफ्तार पार्टी ने नीतीश कुमार और तेज प्रताप के बीच दुआ-सलाम तो हुआ लेकिन सीएम नीतीश कुमार के पास न तेजस्वी को बैठने का मौका मिला और न ही तेज प्रताप को। तेज प्रताप यादव ने राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के बाद बड़ा दावा करते हुए सीएम नीतीश कुमार से ‘सीक्रेट डील’ होने की बात कही थी। इसके बाद बिहार की सियासत में बड़ी हलचल मच गई थी। लेकिन इस बार तेज प्रताप को नीतीश कुमार से बात करने का मौका ही नहीं मिला।
विवादों के बीच एक ही गाड़ी में सवार हो JDU की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेज-तेजस्वी, सीएम नीतीश से भी की बात
जीतन राम मांझी के पास बैठ रहे तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव जब तक जेडीयू की इफ्तार पार्टी में रहे, वो पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पास बैठे नजर आए और उनसे ही गुफ्तगू करते रहे। इस इफ्तार पार्टी में सियासत से बचने के लिए जेडीयू ने इंतजाम ही ऐसा किया था कि नीतीश कुमार के पास चाह कर भी तेज प्रताप या तेजस्वी यादव बैठ सकें।

Jdus Iftar Party

जेडीयू की इफ्तार पार्टी की तस्वीर

सीएम नीतीश के अगल-बगल रहे मांझी-तारकिशोर
दरअसल जेडीयू की इफ्तार पार्टी में सीट अरेंजमेंट ही कुछ इस तरह किया गया था। इफ्तार पार्टी से सामन आई तस्वीर में साफ दिखाई देता है कि सीएम नीतीश कुमार के बैठने के लिए सिंगल सोफा सेंटर में डाला गया है। जबकि बाकी दोनों साइट सिंगल-सिंगल सोफा को सटा कर डाला गया। इसके चलते नीतीश कुमार के अगल बगल में जीनत राम मांझी और तारकिशोर प्रसाद रहे।

RJD Iftar Party: ‘नीतीश कुमार यहां आ ही गए हैं तो सरकार बनेगी ही’, इफ्तार पार्टी के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

तेज-तेजस्वी से दूर रखने की कोशिश
माना जा रहा है कि इस तरह के सीट अरेंजमेंट से जेडीयू ने तेज प्रताप से बचने की कोशिश की। जेडीयू नहीं चाहती थी कि इस बार भी तेज प्रताप या तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार के पास बैठें और फिर तेजस्वी कोई ऐसा बयान दें, जिससे सियासी हलचल बढ़े और NDA गठबंधन को लेकर विपक्ष के नेताओं को बयानवाजी करने का मौका मिले।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News