‘जेठ आए, गाली दी और मेरे पति को मारी गोली’: नित्यानंद राय के मृत भांजे की पत्नी बोली; मेदांता में भर्ती जयजीत 5 साल पहले जेल जा चुका – Bhagalpur News h3>
20 मार्च की सुबह साढ़े 7 बजे मैं अपने घर में नहा रही थी। तभी मेरे दरवाजे पर 45 साल के जयजीत यादव उर्फ मोटे यादव, 43 साल की प्रियंका देवी पहुंची और गाली देते हुए कहा कि विश्वजीत आनंद कहां है, घर से निकलो। इसके बाद मैं और मेरे पति विश्वजीत आनंद उर्फ वि
.
मेरे जेठ जयजीत ने गाली देते हुए कमर से पिस्टल निकाली और मेरे पति के ऊपर तान कर गोली चला दी। गोली मेरे पति के सीने में लगी और वे जमीन पर गिर गए। दूसरी गोली फायर की, जो मेरे पति के कमर के ऊपर पीठ पर लगी।
इसके बाद मेरे जेठ ने मुझे धमकी दी कि तुम और तुम्हारा भाई राघव अगर यहां से भागे नहीं तो तुम दोनों को भी गोली मार देंगे। इसी दौरान मेरे पति उठे और जयजीत के हाथ से पिस्टल छीन ली। फिर जयजीत यादव भागने लगा। मेरे पति ने पीछे से जयजीत के पीठ पर गोली मारी। इसके बाद जयजीत और प्रियंका वहां से भाग निकले।
ये बातें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए विश्वजीत आनंद की पत्नी 27 साल की निशा ने कही है। 20 मार्च सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर जीवन ज्योति अस्पताल में बरारी थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के सामने फर्द बयान दर्ज कराया था। बताया जा रहा कि जयजीत 5 साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है।
घायल जयजीत, जिसका पटना मेदांता में इलाज चल रहा है।
अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर एनके यादव ने विश्वजीत को मृत बताया
निशा ने कहा कि घटना के बाद मैं अपने जख्मी पति को परिजन और अपने भाई राघव के साथ लेकर जीवन ज्योति अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर एनके यादव ने मेरे पति को इलाज के लिए एडमिट किया। थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान मेरे पति ने दम तोड़ दिया। निशा ने बताया कि घटना का कारण पूर्वजों की संपत्ति में बंटवारे को लेकर उपजा विवाद है।
विश्वजीत के डेथ रिव्यू रिपोर्ट में क्या लिखा है?
35 साल के विश्वजीत उर्फ विकल की डेथ रिव्यू रिपोर्ट में लिखा है कि छाती के ऊपर दाहिने हिस्से में खून बहता पाया गया और पीठ के दाहिने भाग में भी खून बहता पाया गया। यानी गोली विश्वजीत के आरपार हो गई थी। विश्वजीत की मौत का कारण गोली लगना बताया गया है।
विश्वजीत की लाश को शव वाहन से पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
मेदांता में चल रहा घायल जयजीत का इलाज
भागलपुर के नवगछिया परबत्ता थाना अंतर्गत जगतपुर में हुई घटना में घायल जयजीत का पटना मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल जयजीत खतरे से बाहर है, उसका सफल ऑपरेशन कर पीठ में फंसी गोली को निकाल दिया गया है। वहीं, बीच-बचाव में आई विश्वजीत और जयजीत की मां हिना को भी हाथ में गोली थी, जिनका भागलपुर में एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया था। उनकी हालत ठीक है।
मृतक की पत्नी निशा ने जो जमीन विवाद बताया वो क्या है?
निशा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में घटना का कारण जमीन विवाद बताया है, जो पुश्तैनी जमीन से जुड़ा है और ये मामला छह महीने ही पुराना है। गांव के लोगों की मानें तो जमीन को लेकर दोनों भाइयों में पिछले कई साल से विवाद चल रहा था, बीच-बीच में दोनों भाई जमीन को लेकर पहले भी उलझे थे। जमीन और पुश्तैनी मकान का बंटवारा शांतिपूर्वक हो गया था, लेकिन जयजीत पुश्तैनी मकान के बंटवारे से खुश नहीं था। पहले जब दोनों भाई इस मामले को लेकर उलझे थे, तो परिवार के लोगों ने मामला शांत कराया था।
बताया जा रहा है कि एक बार मामला परिवार से निकलकर पंचायत तक भी पहुंचा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बड़े भाई शामिल हुए थे और उन्होंने सुलह के रूप में तीन महीने यानी जून तक जयजीत को पुश्तैनी मकान खाली करने को कहा था। पंचायत के बाद दोनों भाइयों के बीच टशन ज्यादा बढ़ गया था।
फॉरेंसिक टीम ने पूरे घर की जांच की थी।
विश्वजीत और जयजीत दोनों ने रखा था पिस्टल
मृतक की पत्नी निशा ने बताया था कि जेठ जयजीत ने कमर से पिस्टल निकालकर विश्वजीत पर फायरिंग की थी। इस मामले में जब पड़ताल की गई, तो सामने आया कि जयजीत और विश्वजीत दोनों ने अवैध रूप से पिस्टल रखा था। दोनों भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू थे, बस किसी बड़े मामले की तलाश में थे। जयजीत और विश्वजीत के पिता रघुनंदन यादव ने भी माना था कि उनके दोनों बेटों के पास छोटा हथियार था।
जयजीत के पास अवैध हथियार मिला था
सूत्रों के मुताबिक, घायल जयजीत यादव को 5 साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल की सजा मिल चुकी है। दरअसल, 5 साल पहले नवगछिया के पकड़ा हटिया के पास एक कारोबारी से मारपीट करने की सूचना पर परबत्ता पुलिस ने जयजीत को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जयजीत के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ था।
विश्वजीत की मौत के बाद शोक जताने पहुंचे ग्रामीण और परिजन।
जयजीत और विश्वजीत के घर पर पसरा है सन्नाटा
जयजीत और विश्वजीत के घर पर सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। दैनिक NEWS4SOCIALकी टीम सोमवार को रघुनंदन यादव के घर पहुंची, लेकिन कोई पुरुष नहीं दिखा। घर में सिर्फ महिलाएं ही थीं, लेकिन वे भी बात करने को तैयार नहीं थीं। इतने में एक शख्स NEWS4SOCIALके रिपोर्टर के पास आया और कहा कि जो भी जानकारी लेनी है, आप पुलिस के जरिए ले लीजिए। ये हम लोगों का पारिवारिक मैटर है, इसमें आप लोग ना पड़ें।