जेकेके स्थापना दिवस समारोह में नजर आए कला के विविध रंग | JKK Foundation Day celebrations# | Patrika News

148
जेकेके स्थापना दिवस समारोह में नजर आए कला के विविध रंग | JKK Foundation Day celebrations# | Patrika News

जेकेके स्थापना दिवस समारोह में नजर आए कला के विविध रंग | JKK Foundation Day celebrations# | Patrika News

जवाहर कला केंद्र के 29वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को जेकेके परिसर में कई कलात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें डूडल वॉल एक्टिविटी, पेंटिंग एग्जिबिशन, पोट्रेट और मोलेला वर्कशॉप का आयोजन हुआ।

जयपुर

Published: April 09, 2022 08:38:44 pm

जेकेके मना रहा २९वां स्थापना दिवस
दिन में डूडल वॉल एक्टिविटी, पेंटिंग एग्जिबिशन,पोट्रेट और मोलेला वर्कशॉप का हुआ आयोजन
शाम को मोहम्मद वकील की गजलों ने जीता दर्शकों का दिल
जेकेके में बच्चों की प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति
जयपुर। जवाहर कला केंद्र के 29वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शनिवार को जेकेके परिसर में कई कलात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें डूडल वॉल एक्टिविटी, पेंटिंग एग्जिबिशन, पोट्रेट और मोलेला वर्कशॉप का आयोजन हुआ। साथ ही नाटक ‘तोतों चान’, नुक्कड़ नाटक’ चलो हाथ धोते हैं’,सहित गजल प्रस्तुति का शानदार आयोजन हुआ। जेकेके के डोम एरिया में दिन भर डूडल वॉल एक्टिविटी आयोजित की गई। विजिटर्स ने बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा लिया। डूडल वॉल एक्टिविटी 10 अप्रेल तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक विजिटर्स के लिए ओपन रहेगी।
दिन में विहान सोशियो कल्चरल वेलबीइंग सोसाइटी, भोपाल के बच्चों के नाटक ‘तोतों चान’ का भी मंचन किया गया। यह कहानी एक छोटी लडक़ी तोतो पर आधारित है जो कि बहुत उत्साही और जिज्ञासु है। उसे अपने बचकानेपन के कारण स्कूल से बर्खास्त कर दिया जाता है। नाटक 1981 में प्रकाशित जापानी उपन्यास मेडोगिवा नो तोतो चान पर आधारित है, जिसमें शिक्षण के अपरंपरागत तरीकों के बारे में बात की है, जो कि लेखक तेत्सुको कुरोयानागी ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने स्कूल टोमो में अपने शिक्षक सोसाकू कोबायाशी से प्राप्त की थी। वहीं टाबर बाल बसेरा जयपुर की ओर से राजू कुमार निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘चलो हाथ धोते हैं’ की प्रस्तुति भी हुई। जिसमें बच्चों ने हाथ धोने के महत्व को नाटक के माध्यम से समझाया।
बच्चों के लिए थिएटर वर्कशॉप
स्थापना दिवस पर जेकेके के कृष्णायन में बच्चों की थिएटर वर्कशॉप भी चल रही है। जिसमें 3 से 7 वर्ष की आयु के करीब 40 बच्चे भाग ले रहे हैं। यह वर्कशॉप 10 अप्रेल तक चलेगी। बच्चों के लिए कि यह वर्कशॉप पहली बार आयोजित की जा रही है।
पोट्रेट व मोलेला पॉटरी वर्कशॉप और पेंटिंग एग्जिबिशन
इसी प्रकार से जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो 1 व 2 में पोट्र्रेट और मोलेला पॉटरी वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही है। पोट्रेट वर्कशॉप में प्रतिभागियों को पोट्रेट बनाने की बारीकियां और बेसिक्स सिखाए जा रहे हैं। इस वर्कशॉप का संचालन कलाकार दुर्गेश अटल कर रहे हैं। साथ ही कलाकार प्रेम शंकर कुम्हार मोलेला पॉटरी वर्कशॉप का आयोजन कररहे हैं। वहीं पारिजात 1 व 2, अलंकार, सुरेख और सुदर्शन गैलेरी में पेंटिंग एग्जिबिशन का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं शाम को सारेगामा विनर मोहम्मद वकील गजल की प्रस्तुति हुई।

जेकेके स्थापना दिवस समारोह में नजर आए कला के विविध रंग

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News