जेईई-मेन जनवरी, 17 सवालों के जवाबों पर आपत्ति: एनटीए ने एक प्रश्न ड्रॉप किया, स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद आपत्तियां दर्ज करवाई – Kota News

2
जेईई-मेन जनवरी, 17 सवालों के जवाबों पर आपत्ति:  एनटीए ने एक प्रश्न ड्रॉप किया, स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद आपत्तियां दर्ज करवाई – Kota News

जेईई-मेन जनवरी, 17 सवालों के जवाबों पर आपत्ति: एनटीए ने एक प्रश्न ड्रॉप किया, स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद आपत्तियां दर्ज करवाई – Kota News

एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन जनवरी सेशन के प्रश्न पत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस मंगलवार को जारी कर दिए गए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को आपत्तियां लगाने का भी मौका दे दिया गया। स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर का मिलान किया। स्टूडेंट्स

.

इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद पांच दिनों में 10 पारियों में हुई परीक्षाओं में 17 सवालों के जवाब ऐसे थे जिनके इंस्टीट्यूट के जवाब कुछ और थे और एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए हैं। एनटीए ने 23 जनवरी को सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में एक प्रश्न को ड्रॉप किया है। माहेश्वरी ने बताया कि एक्सपर्ट्स द्वारा पेपर्स का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है और स्टूडेंट्स अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं।

22 जनवरी को चार आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में नोमेनक्लेचर के प्रश्न एवं फिजिक्स के पेपर में एरर के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में एल्काइल हेलाइड एवं फिजिक्स के पेपर में लॉजिक गेट्स के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

23 जनवरी को दो आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स एवं फिजिक्स के पेपर में डाइपोल इलेक्ट्रोस्टेट के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

24 जनवरी को एक आपत्ति सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में साल्ट एनालिसिस के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

28 जनवरी को पांच आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कार्बोनाइल कम्पाउंड एवं पी-ब्लॉक के प्रश्न एवं फिजिक्स के पेपर में यूनिट डाइमेन्शन में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में कन्सन्ट्रेशन टर्म व साल्ट एनालिसिस के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

29 जनवरी को पांच आपत्तियां सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में थर्मोडाइनेमिक्स व फिजिक्स के पेपर में रिफ्रेक्शन के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में मैथेमेटिक्स के पेपर में डिफरेन्शिएबिलिटी एवं फिजिक्स के पेपर में थर्मोडाइनेमिक्स एवं एरर एंड मेजरमेंट के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News