जुरेल ने लगाया 79 मीटर का छक्का, बॉल गुमी: रोहित शर्मा से नीतीश राणा का कैच ड्रॉप; राजस्थान पिंक जर्सी के साथ उतरी h3>
जयपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के मुंबई पॉइंट़्स टेबल के टॉप पर आ गई, जबकि राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
गुरुवार को जयपुर को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें ध्रुव जुरेल का 79 मीटर का छक्का आकर्षण का केंद्र रहा, क्योंकि इस छक्के से बॉल फोटोग्राफर्स के बीच गई और गुम गई। इससे थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा। मुकाबले में रोहित शर्मा, महीश तीक्षणा और नीतीश राणा से कैच ड्रॉप हुए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर का शानदार कैच पकड़ा।
मैच के टॉप मोमेंट्स, रोचक फैक्ट्स और रिकॉर्ड
1. पिंक प्रॉमिस-डे पर गुलाबी जर्सी पहनकर उतरी राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने एनुअल ‘पिंक प्रॉमिस’ डे पर गुलाबी जर्सी में खेलने उतरी। टीम ने यह पिंक जर्सी विमेंस डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए पहनी। पिछले साल भी RR ने पिंक जर्सी में मैच खेला था।
विमेंस को सपोर्ट करने के लिए राजस्थान की टीम पिंक जर्सी में उतरी है।
2. रोहित DRS लेकर आउट होने से बचे दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा रिव्यू लेकर LBW आउट होने से बचे। फजलहक फारूकी मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर स्लोअर लेंथ डिलीवरी फेंकी। यहां रोहित पूरी तरह से चकमा खा गए। वे शॉट खेलने के लिए बहुत जल्दी आगे बढ़ गए और गेंद उनके पीछे वाले पैर पर जा लगी। पहली नजर में गेंद सीधी लग रही थी और अंपायर ने उंगली उठा दी।
नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रायन रिकेलटन से बात करके रोहित ने अंत में रिव्यू ले लिया। DRS का टाइमर लगभग खत्म ही होने वाला था। बॉल-ट्रैकर से पता चलता है कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। बाद में अंपायर ने अपना फैसला बदला और रोहित को नॉटआउट दिया। वे इस समय 7 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
रिप्ले से पता चला कि फारूकी की बॉल लेग स्टंप से बाहर पिच हो रही थी।
3. रोहित-रिकेलटन ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की मुंबई के ओपनर्स रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन बाउंड्री से अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
- रायन रिकेलटन की छक्के से फिफ्टी रायन रिकेलटन ने 9वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने कुमार कार्तिकेय की 5वीं बॉल पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। यह रिकेलटन का इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है।
फिफ्टी पूरी करने के बाद रायन रिकेलटन।
- रोहित शर्मा ने चौके से अर्धशतक लगाया रोहित शर्मा ने 12वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने महीश तीक्षणा की पहली बॉल पर चौका जमाया और अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर महीश तीक्षणा ने रायन रिकेलटन को बोल्ड कर दिया और शतकीय साझेदारी को तोड़ा। रिकेलटन ने 61 रन बनाए।
फिफ्टी बनाने के बाद रोहित शर्मा।
4. हार्दिक पंड्या का कैच तीक्षणा से छूटा 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या को जीवनदान मिला। महीश तीक्षणा से अपनी ही बॉल पर पंड्या का कैच छूट गया। तीक्षणा ने ओवर की पहली बॉल सामने की तरफ फेंकी, हार्दिक ने तेजी से शॉट खेला। तीक्षणा ने कैच करने की कोशिश लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर चौके के लिए चली गई। हार्दिक इस समय 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
5. नीतीश ने सूर्या का कैच ड्रॉप किया 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच थर्ड मैन की दिशा में ड्रॉप हुआ। जोफ्रा ने ओवर की दूसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। सूर्यकुमार यादव ने धीमा शॉट खेला, बॉल हवा में थर्ड मैन पर खड़े नीतीश राणा के पास गई। उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।
6. रोहित शर्मा से छूटा नीतीश राणा का कैच तीसरे ओवर में रोहित शर्मा से नीतीश राणा का कैच ड्रॉप हो गया। दीपक चाहर के ओवर की 5वीं बॉल नीतीश के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर गई, लेकिन रोहित इसे कैच नहीं कर सके।
रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप पर नीतीश राणा का कैच छोड़ दिया।
7. जुरेल ने 79 मीटर का छक्का लगाया, बॉल गुमी राजस्थान की पारी के 9वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने कर्ण शर्मा की बॉल पर 79 मीटर का छक्का लगाया। जुरेल ने स्टंप के बाहर की फुल लेंथ बॉल को कवर्स के ऊपर खेला, जो बाउंड्री के बाहर फोटोग्राफर्स के बीच चली गई। बॉल नहीं मिलने के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर कर्ण शर्मा ने ध्रुव जुरेल को कैट एंड बोल्ड करके हिसाब बराबर भी कर लिया।
जुरेल के सिक्स से बॉल गुमी, फिर कर्ण शर्मा ने उन्हें उसी ओवर में आउट किया।
8. बुमराह से छूटा महीश तीक्षणा का कैच राजस्थान की पारी के 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह से अपनी ही बॉल पर महीश तीक्षणा का कैच ड्रॉप हो गया। बुमराह ने ओवर की आखिरी बॉल फुल लेंथ पर डाली। इसे तीक्षणा ने सीधे बल्ले से खेला। बॉल कुछ देर हवा में रही और बुमराह के हाथ में लगकर पिच पर गिर गई।
जसप्रीत बुमराह से अपनी ही बॉल पर महीश तीक्षणा का कैच ड्रॉप हो गया।
9. तिलक वर्मा ने छोड़ा मधवाल का कैच राजस्थान की पारी के 14वें ओवर में तिलक वर्मा से आकाश मधवाल का कैच ड्रॉप हुआ। कर्ण शर्मा की फुल लेंथ बॉल को मधवाल ने सामने खेला। तिलक वर्मा कैच करने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर गिर गई।
फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…
- मुंबई के कल टॉप-4 बैटर्स ने 40+ रन बनाए। ओपनर रायन रिकेलटन और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। जबकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने 48-48 रन की पारी खेली। यह एकमात्र IPL इनिंग थी जिसमें टॉप-4 बल्लेबाजों ने 45+ रन बनाए।
- रोहित शर्मा ने IPL में 6 हजार रन पूरे किए। उन्होंने कल 53 रन की पारी खेली।
- IPL में मुंबई इंडियंस MI द्वारा लगातार सबसे ज्यादा जीत की बात करें तो उन्होंने तीन अलग-अलग सीजनों में लगातार 6 मैच जीते हैं। यह कारनामा उन्होंने 2008, 2017, और अब 2025 में दोहराया है। दिलचस्प बात यह है कि हर बार जब मुंबई इंडियंस ने किसी सीजन में लगातार पांच या उससे अधिक मुकाबले जीते हैं, तो वे फाइनल तक जरूर पहुंचे हैं। वे में बस ऐसा नहीं कर सके थे।
- मुंबई इंडियंस ने अब तक सभी मैचों में 200+ रन डिफेंड किए हैं। उन्होंने 17 मुकाबले में सभी में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस 2012 के बाद पहली जीती है। इससे पहले उन्हें वहां लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
- राजस्थान रॉयल्स कल 100 रन से हारी। टीम की ये रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले 2023 में जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टीम 112 रन से मैच हारी थी।
1. सूर्या लगातार 11 मैचों में 25+ स्कोर करने वाले पहले बैटर
सूर्यकुमार यादव IPL में लगातार 11 मैचों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2014 में कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा 10 बार ऐसा कर चुके हैं।
मुंबई ने जयपुर में IPL के हाईएस्ट स्कोर की बराबरी की
मुंबई ने जयपुर में हाईएस्ट टोटल की बराबरी की। टीम ने कल 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रन पर 6 विकेट गंवाए थे।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित, मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें और भी हैं…
जयपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के मुंबई पॉइंट़्स टेबल के टॉप पर आ गई, जबकि राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
गुरुवार को जयपुर को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें ध्रुव जुरेल का 79 मीटर का छक्का आकर्षण का केंद्र रहा, क्योंकि इस छक्के से बॉल फोटोग्राफर्स के बीच गई और गुम गई। इससे थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा। मुकाबले में रोहित शर्मा, महीश तीक्षणा और नीतीश राणा से कैच ड्रॉप हुए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर का शानदार कैच पकड़ा।
मैच के टॉप मोमेंट्स, रोचक फैक्ट्स और रिकॉर्ड
1. पिंक प्रॉमिस-डे पर गुलाबी जर्सी पहनकर उतरी राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने एनुअल ‘पिंक प्रॉमिस’ डे पर गुलाबी जर्सी में खेलने उतरी। टीम ने यह पिंक जर्सी विमेंस डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए पहनी। पिछले साल भी RR ने पिंक जर्सी में मैच खेला था।
विमेंस को सपोर्ट करने के लिए राजस्थान की टीम पिंक जर्सी में उतरी है।
2. रोहित DRS लेकर आउट होने से बचे दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा रिव्यू लेकर LBW आउट होने से बचे। फजलहक फारूकी मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर स्लोअर लेंथ डिलीवरी फेंकी। यहां रोहित पूरी तरह से चकमा खा गए। वे शॉट खेलने के लिए बहुत जल्दी आगे बढ़ गए और गेंद उनके पीछे वाले पैर पर जा लगी। पहली नजर में गेंद सीधी लग रही थी और अंपायर ने उंगली उठा दी।
नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रायन रिकेलटन से बात करके रोहित ने अंत में रिव्यू ले लिया। DRS का टाइमर लगभग खत्म ही होने वाला था। बॉल-ट्रैकर से पता चलता है कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। बाद में अंपायर ने अपना फैसला बदला और रोहित को नॉटआउट दिया। वे इस समय 7 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
रिप्ले से पता चला कि फारूकी की बॉल लेग स्टंप से बाहर पिच हो रही थी।
3. रोहित-रिकेलटन ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की मुंबई के ओपनर्स रोहित शर्मा और रायन रिकेलटन बाउंड्री से अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
- रायन रिकेलटन की छक्के से फिफ्टी रायन रिकेलटन ने 9वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने कुमार कार्तिकेय की 5वीं बॉल पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। यह रिकेलटन का इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है।
फिफ्टी पूरी करने के बाद रायन रिकेलटन।
- रोहित शर्मा ने चौके से अर्धशतक लगाया रोहित शर्मा ने 12वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने महीश तीक्षणा की पहली बॉल पर चौका जमाया और अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर महीश तीक्षणा ने रायन रिकेलटन को बोल्ड कर दिया और शतकीय साझेदारी को तोड़ा। रिकेलटन ने 61 रन बनाए।
फिफ्टी बनाने के बाद रोहित शर्मा।
4. हार्दिक पंड्या का कैच तीक्षणा से छूटा 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या को जीवनदान मिला। महीश तीक्षणा से अपनी ही बॉल पर पंड्या का कैच छूट गया। तीक्षणा ने ओवर की पहली बॉल सामने की तरफ फेंकी, हार्दिक ने तेजी से शॉट खेला। तीक्षणा ने कैच करने की कोशिश लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर चौके के लिए चली गई। हार्दिक इस समय 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
5. नीतीश ने सूर्या का कैच ड्रॉप किया 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच थर्ड मैन की दिशा में ड्रॉप हुआ। जोफ्रा ने ओवर की दूसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। सूर्यकुमार यादव ने धीमा शॉट खेला, बॉल हवा में थर्ड मैन पर खड़े नीतीश राणा के पास गई। उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।
6. रोहित शर्मा से छूटा नीतीश राणा का कैच तीसरे ओवर में रोहित शर्मा से नीतीश राणा का कैच ड्रॉप हो गया। दीपक चाहर के ओवर की 5वीं बॉल नीतीश के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर गई, लेकिन रोहित इसे कैच नहीं कर सके।
रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप पर नीतीश राणा का कैच छोड़ दिया।
7. जुरेल ने 79 मीटर का छक्का लगाया, बॉल गुमी राजस्थान की पारी के 9वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने कर्ण शर्मा की बॉल पर 79 मीटर का छक्का लगाया। जुरेल ने स्टंप के बाहर की फुल लेंथ बॉल को कवर्स के ऊपर खेला, जो बाउंड्री के बाहर फोटोग्राफर्स के बीच चली गई। बॉल नहीं मिलने के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर कर्ण शर्मा ने ध्रुव जुरेल को कैट एंड बोल्ड करके हिसाब बराबर भी कर लिया।
जुरेल के सिक्स से बॉल गुमी, फिर कर्ण शर्मा ने उन्हें उसी ओवर में आउट किया।
8. बुमराह से छूटा महीश तीक्षणा का कैच राजस्थान की पारी के 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह से अपनी ही बॉल पर महीश तीक्षणा का कैच ड्रॉप हो गया। बुमराह ने ओवर की आखिरी बॉल फुल लेंथ पर डाली। इसे तीक्षणा ने सीधे बल्ले से खेला। बॉल कुछ देर हवा में रही और बुमराह के हाथ में लगकर पिच पर गिर गई।
जसप्रीत बुमराह से अपनी ही बॉल पर महीश तीक्षणा का कैच ड्रॉप हो गया।
9. तिलक वर्मा ने छोड़ा मधवाल का कैच राजस्थान की पारी के 14वें ओवर में तिलक वर्मा से आकाश मधवाल का कैच ड्रॉप हुआ। कर्ण शर्मा की फुल लेंथ बॉल को मधवाल ने सामने खेला। तिलक वर्मा कैच करने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल उनके हाथ में लगकर गिर गई।
फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…
- मुंबई के कल टॉप-4 बैटर्स ने 40+ रन बनाए। ओपनर रायन रिकेलटन और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। जबकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने 48-48 रन की पारी खेली। यह एकमात्र IPL इनिंग थी जिसमें टॉप-4 बल्लेबाजों ने 45+ रन बनाए।
- रोहित शर्मा ने IPL में 6 हजार रन पूरे किए। उन्होंने कल 53 रन की पारी खेली।
- IPL में मुंबई इंडियंस MI द्वारा लगातार सबसे ज्यादा जीत की बात करें तो उन्होंने तीन अलग-अलग सीजनों में लगातार 6 मैच जीते हैं। यह कारनामा उन्होंने 2008, 2017, और अब 2025 में दोहराया है। दिलचस्प बात यह है कि हर बार जब मुंबई इंडियंस ने किसी सीजन में लगातार पांच या उससे अधिक मुकाबले जीते हैं, तो वे फाइनल तक जरूर पहुंचे हैं। वे में बस ऐसा नहीं कर सके थे।
- मुंबई इंडियंस ने अब तक सभी मैचों में 200+ रन डिफेंड किए हैं। उन्होंने 17 मुकाबले में सभी में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस 2012 के बाद पहली जीती है। इससे पहले उन्हें वहां लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
- राजस्थान रॉयल्स कल 100 रन से हारी। टीम की ये रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले 2023 में जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टीम 112 रन से मैच हारी थी।
1. सूर्या लगातार 11 मैचों में 25+ स्कोर करने वाले पहले बैटर
सूर्यकुमार यादव IPL में लगातार 11 मैचों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2014 में कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा 10 बार ऐसा कर चुके हैं।
मुंबई ने जयपुर में IPL के हाईएस्ट स्कोर की बराबरी की
मुंबई ने जयपुर में हाईएस्ट टोटल की बराबरी की। टीम ने कल 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रन पर 6 विकेट गंवाए थे।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित, मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर…