जीएसटी को मिला इनपुट, थोक व्यापारी कर रहा गड़बड़: छह अधिकारियों ने दुकान और गोदाम पर किया सर्वे, नौकरों के अकाउंट में जा रहा थी कमाई – Jhansi News

0
जीएसटी को मिला इनपुट, थोक व्यापारी कर रहा गड़बड़:  छह अधिकारियों ने दुकान और गोदाम पर किया सर्वे, नौकरों के अकाउंट में जा रहा थी कमाई – Jhansi News

जीएसटी को मिला इनपुट, थोक व्यापारी कर रहा गड़बड़: छह अधिकारियों ने दुकान और गोदाम पर किया सर्वे, नौकरों के अकाउंट में जा रहा थी कमाई – Jhansi News

झांसी में जीएसटी विभाग को एक और व्यापारी ऐसा मिला है जो लाखों का टर्नओवर हजारों में दिखा रहा था। मुख्यालय ने इनपुट दिया तो छह अधिकारियों की टीम व्यापारी के प्रतिष्ठा पर सर्वे करने पहुंच गई। यहां टीम को देखकर बाजार में अन्य व्यापारियों ने भी शटर डाउन

.

पुलिस के साथ सर्वे करने पहुंचे जीएसटी अधिकारी

बीते तीन माह में राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभान ने ऐसे कई बड़े व्यापारियों पर सर्वे का शिकंजा कसा है जो अपनी करोड़ों की आए लाखों में दिखा कर सरकार को आर्थिक चोट पहुंचा रहे थे। बुधवार को जीएसटी अधिकारियों को इनपुट मिला था कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी तिराह के पास डोर मेट और फ्लोरिंग को थोक व्यापार करने वाले प्रतिष्ठान से जीएसटी को चोरी की जा रही है। इसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर के नेतृत्व में छह अधिकारियों की टीम ने व्यापारी की दुकान और गोदाम पर एक साथ सर्वे किया। सर्वे के दौरान अधिकारियों ने पाया कि व्यापारी लाखों का टर्नओवर हजारों में दिखा रहा है। साथ ही जो माल उसने बेचा है, की पेमेंट की भी उसके पास जानकरी नहीं थी। इसके बाद टीम ने यहां वीडियोग्राफी कर दस्तावेज जब्त किए।

बेनामी माल को सीज कराते जीएसटी अधिकारी व पुलिस

बेनामी माल किया सीज

जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि जो इनपुट उन्हें मिला था, उसकी पुष्टि यहां सर्वे के दौरान हो गई। थोक व्यापारी के यहां मिले माल से संबंधित दस्तावेज जब व्यापारी से मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। गोदाम में पड़े माल की कीमत लाखों रुपये में है, लेकिन उसका ऑडिट नहीं है। ऐसे में विभाग ने भारी मात्रा में माल सीज कर दिया। साथ व्यापारी को तीन दिन का समय भी दिया है। यदि वह इस माल से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका तो विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

कर्मचारियों के अकाउंट में ले रहे पैसा

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर एसआईबी पुनीत अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लगातार इनपुट प्राप्त हो रहे हैं कि झांसी महानगर में व्यापार कर रहे बड़े व्यापारी जीएसटी चोरी के नये-नये तरीके खोज रहे हैं। बताया कि कई माह की निगरानी के बाद यह पता चला है कि कुछ बड़े व्यवसायी अपने यहां जिन कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसा ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें टैक्स चोरी करने में उनके कर्मी भी मदद कर रहे हैं।

माल की खरीद और बिक्री से जुड़े दस्तावेज जांचते असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर

कर्मियों के भी खंगाले जा रहे अकाउंट

एडिश्नल कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने जानकारी देकर बताया कि पहले तो टैक्स चोरी करने वाले व्यापारी खरीदारों को जीएसटी बिल ही नहीं दे रहे हैं। वहीं, जब कोई ग्राहक बिल मांगता है तो वह उस माल का पैमेंट अपने कर्मियों के खातों में करा रहे हैं। ऐसे में अब उनके कर्मियों के भी खाते खंगाले जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News