जिलेभर में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस, रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

10
जिलेभर में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस, रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

जिलेभर में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस, रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट


ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। कई रक्तवीरों ने स्वेच्छा से राष्ट्र निर्माण में एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। सदर अस्पताल परिसर स्थित राष्ट्र कवि दिनकर रक्त केंद्र में समारोह पूर्वक ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन रक्त केंद्र की प्रभारी डॉ. पूनम सिंह ने किया। प्रभारी ने बताया कि 16 युवाओं ने एक-एक यूनिट ब्लड दिया। ब्लड देने के बाद रक्तवीरों को स्पंज मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करते हुए हौसला बढ़ाया। रक्त केंद्र प्रभारी ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा मानव सेवा है। एक यूनिट ब्लड से यदि दूसरे की जान बच जाय तो इससे बड़ा समाजसेवा और क्या हो सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से राष्ट्र निर्माण के लिए एक-एक यूनिट ब्लड स्वेच्छा से रक्त केंद्र को देने की अपील की है। हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार ब्लड डोनेट करने में युवाओं की दिलचस्पी कम देखी गयी।

स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित हुए जयमंगला वाहिनी परिवार के छह रक्तवीर

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जयमंगला वाहिनी परिवार के छह रक्तवीर सौरभ कुमार,अभिजीत रंजन सिंह, जयप्रकाश, सोनू कुमार, प्रशांत कुमार व सुमित कुमार को पटना के स्वास्थ्य भवन में विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया।

रक्तदान प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि जिलेवासियों का लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। जिस कारण से आज जयमंगला वाहिनी परिवार अभी तक 3940 रक्तदान का माध्यम बन चुका है। मीडिया प्रमुख सुमित कुमार ने बताया कि तीन वर्षों से लगातार जयमंगला वाहिनी परिवार के रक्तवीर को पटना में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। सम्मान मिलना रक्तवीर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाता है। यहीं कारण है कि आज ज़िले ही नहीं राज्य में भी रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। सम्मान मिलने के बाद अभिजीत रंजन सिंह, जयप्रकाश व सोनू कुमार ने कहा कि हमलोग सम्मान ग्रहण करने जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में पटना गए। जहां पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा हम सभी रक्तवीर को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि जयमंगला वाहिनी परिवार के कुल 25 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें छह लोगों को पटना में स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया। बाकी के 19 रक्तवीर को बेगुसराय ज़िले में सम्मानित किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News