जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: कुशलबाग मैदान में होगा समारोह, जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 56 लोगों को कलेक्टर प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित – Banswara News h3>
गणतंत्र दिवस की परेड से पहले अभ्यास करते पुलिस के जवान।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय कुषलबाग मैदान में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के आगमन के साथ ठीक 9 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे। उस
.
इसके अलावा समारोह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन तथा अन्त में राष्ट्रगान के साथ मुख्य समारोह सम्पन्न होगा।
इनका होगा सम्मान
व्याख्याता हितेश जोशी को विद्यालय में एन.एस.एस. एवं स्काउट प्रभारी के रूप में सराहनीय कार्य करने, कनिष्ठ अभियंता-सज्जनगढ़ हेमेन्द्र कुमार कलाल, राउमावि सागतलाई के वरिष्ठ अध्यापक जवाहरलाल बुनकर, राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय-बांसवाड़ा के सीनियर तकनीकी सहायक नरेन्द्रपाल सिंह, वरिष्ठ अध्यापक परेश त्रिवेदी, खनि अभियंता एवं भू-विज्ञान राउमावि कड़वा आमरी ब्लॉक घाटोल की वरिष्ठ अध्यापिका ऋचा याज्ञिंक, कलक्टर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद जावेदी अंसारी, शारीरिक शिक्षक राजवर्धन सिंह चौहान, शारीरिक शिक्षक परितोष भावसार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक चरपोटा, नवाब फौजदार को विधानसभा-लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता में सराहनीय कार्य करने, अनिल भट्ट, गढी पटवार मंडल-खोडन के वरिष्ठ पटवारी सुखदेव शर्मा, वरिष्ठ सहायक प्रितेेश कोठारी, वरिष्ठ सहायक निलेश कुमार दवे, संदर्भ व्यक्ति चिराग कुमार व्यास, तृप्ति सोमपुरा एन.सी.सी. एएनओ, न्यू लुक, गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक हार्दिक कलाल, कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र भोई, ग्राम विकास अधिकारी भरत पटेल, कनिष्ठ सहायक सोमेश्वर गरासिया, ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार सुथार, अंजली चौहान रेंजर, जनजागृति संस्थान के संयोजक रमेशचंद्र बलाई, खेल प्रशिक्षक वीरेन्द्र सिंह तंवर, जिला कोष कार्यालय-बांसवाड़ा के कम्प्युटर ऑपरेटर (प्लेसमेंट) मनीष जोशी, शुभम कंसारा को संगीत एवं कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने, नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवक मयूर यादव, भारत विकास परिषद शाखा प्रभारी माही-बांसवाड़ा को समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।