जिला प्रशासन ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट

7
जिला प्रशासन ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट

जिला प्रशासन ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट


जिला प्रशासन ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट
ग्रामीण विकास मंत्री व सासंद ने भी बाबा की समाधि पर किया लंगोट अर्पित

जिले व प्रदेश की खुशहाली और विकास की मांगीं मन्नतें

5 दिवसीय बाबा मणिराम लंगोट मेला शुरू

फोटो:

मंत्री लंगोट : बाबा मणिराम की समाधि पर रविवार को लंगोट अर्पित करने जाते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य।

डीएम लंगोट : बाबा मणिराम की समाधि पर रविवार को लंगोट अर्पित करते डीएम शशांक शुंभकर, सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया व अन्य।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचकर बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित कर मेला का शुभारंभ किया। डीएम शशांक शुभंकर व सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया व अन्य अधिकारियों ने अपने सिर पर पूजा की थाल लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे। बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित कर जिले में खुशहाली व विकास की मन्नत मांगी। आषाढ़ पूर्णिमा से बाबा की के दर पर हर साल लंगोट मेला का आयोजन होता रहा है। दूर-दूर से लोग बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाने आते है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, बिहारशरीफ विधायक डॉ सुनील कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ाकर देश-प्रदेश के विकास, अमन-चैन की दुआ मांगी। मंत्री ने कहा कि बाबा मणिराम सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं। इनकी समाधि पर दूर-दराज से आकर लोग लंगोट चढ़ाते और मन्नतें मांगते हैं। सच्चे मन से मांगी गयी दुआएं हमेशा पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है। उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

मान्यता है कि बाबा मणिराम और महान सूफी संत मखदूम साहब में काफी गहरी दोस्ती थी। कहा जाता है कि एक बार वे दीवार पर बैठकर दातून कर रहे थे। मखदूम साहब ने मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने दीवार को ही चलने का आदेश दिया तो दीवार ही चलने लगी थी। दोनों संतों की दोस्ती और गंगा -जमुनी तहजीब की लोग आज भी मिसाल देते हैं।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा मणिराम बाबा मणिराम के अखाड़ा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी होती हैं। आपस में भाईचारा व अमन-चैन कायम रहने की दुआ की। विधायक डॉ. सुनील कुमार ने भी बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पित किया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद, अशगर शमीम, धनंजय देव, अमरकांत भारती, रंजय वर्मा, गुलरेज अंसारी, अजय चंद्रवंशी, जनार्दन पंडित, उपेन्द्र, प्रदीप, शैलेन्द्र कुमार, डॉ आशुतोष, संजय कुशवाहा, भवानी सिंह, सकलदीप कुमार, सन्नी पटेल, आदित्य कुमार, पवन शर्मा, प्रदुम्न कुमार, रंजय वर्मा, नारायण यादव, राजेश गुप्ता, कुमार मंगलम, नवीन राउत, राजू पटेल, तन्नु सिंह, दीपक पाठक, संजीव पटेल, आशीष चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, अमित कुमार, रितेश कुशवाहा व अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News