जिम्मेदार कौन : पटना सिटी में लापरवाही भेंट चढ़ा मासूम, 20 फुट गहरे गड्ढे पर गिरने मौत… गड्ढा खोदकर बोरे से ढंक दिया गया था… h3>
पटना सिटी के मिरचाई घाट पर दो साल के बच्चे की मौत गड्ढे में गिरने से हो गई। जिस पर बैरिकेडिंग नहीं थी और उसे सिर्फ एक बोरी से ढक दिया था। गुरुवार की सुबह जब बच्चा खेल रहा था तभी गलती से वह बोरी पर चढ़ गया और गड्ढे में गिर गया। परिजन किसी तरह बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
पीडि़त परिवार
पटना : पटना सिटी के मिरचाई घाट पर एक बच्चे के बोरवेल में गिरकर मौत हो गई। यह घटना गुरुवार के सुबह की है। घटना पर हो हंगामा ज्यादा नहीं मचा क्योंकि बच्चा मजदूर का था। मिली जानकारी के अनुसार यहां ईंट के भट्ठे हैं। जहां से मिट्टी निकालने के लिए जगह जगह गड्ढे किए जाते हैं। माना जा रहा है ये गड्ढा भी इसी कारण से किया गया था। जिसमें पटना सिटी निवासी छोटू राय का बेटा आयुष कुमार अपने भाई-बहनों और अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह गड्ढे में गिर गया। घटना के वक्त कोई निर्माण कर्मी मौके पर नहीं था। शौचालय के पानी के निस्तारण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से पिता-पुत्र की मौत डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया बच्चों की सूचना पर घरवालों ने स्थानीय लोगों और जेसीबी मशीन (Backhoe Loader) की मदद से समानांतर खाई खोदी और बच्चे को बाहर निकाला। परिजन बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा, ‘लड़के की दम घुटने से मौत हो गई।’ मौत से आक्रोशित परिजनों के साथ क्षेत्र वासियों ने भी पटना सिटी चौक पर शव रख कर निर्माण स्थल के मालिक और ठेकेदार का विरोध किया। वे पीड़ित परिवार के अगले सदस्य को मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया। Nawada News : बिहार में बालिका गृह के बाद बाल सुधार गृह कांड से सनसनी, नवादा में चोरी के आरोपी की मौत से उठे सुलगते सवाल परिजनों ने नहीं कराई FIR पुलिस के अनुसार अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है क्योंकि उन्हें अभी तक मौत के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। बच्चे की मौत बुधवार की रात को काम के लिए मजदूरों के खोदे गए गड्ढे में गिरने से हुई। जिस पर बैरिकेडिंग नहीं थी और उसे सिर्फ एक बोरी से ढक दिया था। गुरुवार की सुबह जब बच्चा खेल रहा था तभी गलती से वह बोरी पर चढ़ गया और गड्ढे में गिर गया। परिजन किसी तरह बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।’
अगला लेखBihar Politics : बिहार में बुलडोजर पर ‘सवार’ सियासत, तेज ब्रदर्स के कमेंट पर भड़के बीजेपी नेता, बोले- गलत संस्कार का प्रमाण
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : who is responsible: in patna city innocent succumbed to negligence died after falling on a 20-feet deep pit … the pit was dug and covered with sacks Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews