जिन रिश्तों पर खिंच गई थी दीवार, अब आयुष्मान के लिए एक हो रहे परिवार | Families uniting for Ayushman card | Patrika News

2
जिन रिश्तों पर खिंच गई थी दीवार, अब आयुष्मान के लिए एक हो रहे परिवार | Families uniting for Ayushman card | Patrika News


जिन रिश्तों पर खिंच गई थी दीवार, अब आयुष्मान के लिए एक हो रहे परिवार | Families uniting for Ayushman card | Patrika News

झांसीPublished: Sep 26, 2023 06:05:15 am

मुफ्त राशन ने जिन रिश्तों में खींच दी थी दीवार, आयुष्मान कार्ड के लिए एक हो रहे परिवार। पहले अधिक राशन के लिए बेटा-बहू ने कागजों पर परिवार से तोड़ लिया था नाता। आयुष्मान कार्ड के लिए 6 सदस्यों वाले राशन कार्ड को पात्रता दी गई तो एक ही राशन कार्ड में जुड़वाने लगे सभी नाम।

a1

जिला पूर्ति कार्यालय पहुंच रहे लोग।

झांसी. सरकार की योजनाओं ने रिश्तों के बीच असमंजस का जहर घोल दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने प्रति राशन कार्ड पर तेल, चना और नमक मुफ्त दिया तो घरों में दीवार खिंच गई। बेटा-बहू ने कागजों में माता-पिता से नाता तोड़कर अलग राशन कार्ड बनवा लिया, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड के लिए 6 सदस्यों की बाध्यता ने बिखरे परिवारों को एक सूत्र में पिरोने का काम शुरू कर दिया है।



Source link