जिंदगी उतनी ही है, जितनी KK को मिली- सिंगर के नाम एक फैन का इमोशनल लेटर

115
जिंदगी उतनी ही है, जितनी KK को मिली- सिंगर के नाम एक फैन का इमोशनल लेटर


जिंदगी उतनी ही है, जितनी KK को मिली- सिंगर के नाम एक फैन का इमोशनल लेटर

कलकत्ते के अस्पताल में केके (KK) का पार्थिव शरीर रखा है। कल शाम तक इस शख्स ने अपनी आवाज से दुनिया को रोशनी दी और फिर चला गया। जिंदगी इतनी ही तो है। सोचिए, केके ने जिंदगी में कितना दे दिया हमें। जवाब है बहुत कुछ। हर एक दोस्त को यारों दोस्ती का गाना गाकर शुक्रिया करना केके से सीख चुके हैं हम। 90s के बच्चों से मिलिए आप। ना वो बहुत ज्यादा टेक्निकल हैं और ना ज्यादा प्रोफेशनल। साफ दिल के बच्चे, वही जो केके (singer KK) का कोई गाना सुनकर किसी लड़की को मेसेज करते हैं…सुनो, आई विल लव यू फॉर एवर। इस जेनरेशन की इमोशनल फीलिंग्स को केके ने आवाज (singer KK songs) दी। शोर से पहले के म्यूजिक वाली जेनरेशन, जो आज भी गानों को सुनकर इमोशनल हो सकती है।

दोस्तों से, ऑफिस के लोगों से या किसी शहर से जब भी कोई छूटा तो ‘हम रहे या ना रहें कल’ सुनकर आंसू जरूर निकले। दोस्तों का हॉस्टल छूटा तो ‘यारों दोस्ती’ और जब कॉलेज की किसी लड़की को प्रपोज करने गए तो ‘जरा सी दिल में दे जगह’। केके ने हर वक्त के लिए कुछ जरूर गाया। सोचिए, हमारी जिंदगी में ऐसी कितनी जगह है जब हमें किसी अनजान शख्स का कहा याद आए और वो वक्त और खूबसूरत बन जाए। केके हम सब के लिए अनजान थे, लेकिन शायद हम सब ने प्यार, दोस्ती, कॉलेज, मिलना, बिछड़ना सब उनके गानों में ही सीखा।

KK Lesser Known Facts: केके ने कहीं से नहीं सीखा था गाना, सिंगर बनने से पहले होटल में किया काम, 8 बातें जो फैंस भी नहीं जानते होंगे
Singer KK Family & Kids: हमेशा लाइमलाइट से दूर रही Krishnakumar Kunnath की फैमिली, अब दर्द के भंवर में उलझे हैं बीवी और बच्चे
उस लड़के ने कभी कोई गलत बात नहीं लिखी। वो हमें प्यार करना सिखाता रहा, दोस्ती सिखाता रहा, सिखाता रहा कि हम कॉलेज से क्या लेकर जाएंगे, सिखाता रहा कि अगर किसी से प्यार हो तो उसे कहना कैसे है। फिर एक पूरी जिंदगी जी कर गाते हुए चला गया वो। कम जानते थे लोग उसे। ना जाने कितने लोग तो नाम तक नहीं जानते थे पूरा। पर अब सब जानते हैं कि केके का ना होना क्या है।

Salman Khan on KK Death: केके की मौत पर ‘तड़पे’ सलमान खान, दिल से निकली आह- उस आवाज ने प्यार करना सिखाया
Singer KK Concert & Death Timeline: 2 घंटे का शो, ‘अलविदा’ गाया, होटेल लौटे और फिर…फैन्स को दर्द देकर अलविदा कह गए सिंगर KK
90s के हम सब के लिए केके जिंदगी के सबसे खूबसूरत टीचर थे। हम लोगों ने उनके गानों में अपना बचपन जिया, कॉलेज और अब ये जिंदगी। केके इससे ज्यादा और क्या दे पाते। उनके जाने का अफसोस है, पर हमारी खूबसूरत जिंदगियों को देखिए…एक आदमी अपनी एक जिंदगी में और कितनी जिंदगियां खूबसूरत कर सकता। जिंदगी इतनी ही होती है, जितनी वो जी कर गए।

केके…बस प्यार तुम्हें,
आना फिर कभी किसी उम्र में, पूरी जिंदगी लेकर



Source link