जालोर व बालोतरा पुलिस का वांछित इनामी प्रकाश जाणी गिरफ्तार: साइक्लोनर टीम ने पकड़ा; तस्कर खुद शराब चखता भी नहीं, दूसरों को बना रहा था नशे का शिकार – Jodhpur News

1
जालोर व बालोतरा पुलिस का वांछित इनामी प्रकाश जाणी गिरफ्तार:  साइक्लोनर टीम ने पकड़ा; तस्कर खुद शराब चखता भी नहीं, दूसरों को बना रहा था नशे का शिकार – Jodhpur News

जालोर व बालोतरा पुलिस का वांछित इनामी प्रकाश जाणी गिरफ्तार: साइक्लोनर टीम ने पकड़ा; तस्कर खुद शराब चखता भी नहीं, दूसरों को बना रहा था नशे का शिकार – Jodhpur News

जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन ‘प्रवारुणी’ चलाकर जालोर और बालोतरा पुलिस के वांछित इनामी बदमाश प्रकाश जाणी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। उस पर जालोर से 25 हजार तो बालोतरा से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित हो रखा था। पुलिस की गिरफ्त मे

.

आईजी (जोधपुर रेंज) विकास कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से एक ही नेटवर्क से पंजाब से गुजरात तक शराब की तस्करी हो रही है। इस नेटवर्क के तार जालोर से जुड़े होने की जानकारी भी मिल रही थी। इस पर रेंज की साइक्लोनर टीम को इस पर छानबीन में लगाया गया। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि इस तस्करी नेटवर्क का सूत्रधार जालोर के चितलवाना निवासी प्रकाश जाणी है। पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया कि प्रकाश अहमदाबाद के शांति नगर इलाके में खुद का बंगला बनवाने में जुटा हुआ था।

दो राज्यों में 16 मामले दर्ज

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- बदमाश प्रकाश के खिलाफ अभी तक राजस्थान और गुजरात में 16 मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। इनमें राजस्थान के जालोर, बालोतरा, बाड़मेर, चुरू, झुन्झुनू और गुजरात के पालनपुर, अहमदाबाद इत्यादि जिलों में सक्रिय होकर तस्करी के मामले हैं। बदमाश की पुलिस को दो साल से तलाश थी।

फ्लाइट से अहमदाबाद से पंजाब जाकर सौदे कर लौट आता

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- पुलिस की छानबीन में सामने आया कि प्रकाश खुद हाई प्रोफाइल तस्कर बना हुआ था। अहमदाबाद में फरारी काटते हुए भी वह लगातार तस्करी कर रहा था। इसके लिए वह फ्लाइट से पंजाब जाता और वहां सौदा करके अवैध शराब रवाना कराने के बाद वापस फ्लाइट से ही अहमदाबाद पहुंच छुप जाता।

इससे पहले वह पंजाब में शराब की खेप को कुछ दूरी तक खुद एस्कॉर्ट करके परिवहन करने के माहिर अपने विश्वस्त साथियों को सौंप देता था। ट्रक के गुजरात पहुंचने पर वह दुबारा उस गाड़ी को एस्कॉर्ट करके गुप्त वेयरहाउस तक पहुंचाकर अलग-अलग तस्करों को सप्लाई करा देता था। पिछले साढ़े तीन महीने में ही वह 7-8 बार हवाई यात्राएं कर चुका था।

गुजरात के तस्करों से टीम ने मांगी पार्टी के लिए शराब

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- आईजी कुमार ने बताया कि प्रकाश जाणी के बारे में अहम जानकारी हासिल करने के बाद साइक्लोनर टीम अहमदाबाद पहुंची। वहां स्थानीय तस्करों से पार्टी के लिए बड़ी मात्रा में शराब की जरुरत बताई, तो अधिकांश ने प्रकाश तक पहुंचने का रास्ता सुझाया। टीम को यह भी पता चला कि बदमाश महीने में एक-दो बार तो अपनी लग्जरी कार से खुद के गांव भी जाकर आता था।

टीम में ये रहे शामिल

टीम उसकी तलाश में जुटी, तो टेक्निकल सर्विलांस में हैड कॉन्स्टेबल महिपालसिंह और कॉन्स्टेबल गोपाल जाणी के मुखबिर तंत्र के सामूहिक प्रयासों से तस्कर प्रकाश के गुजरात में होने का सुराग मिला। साइक्लोनर टीम के एसआई कन्हैयालाल, नेमाराम, देवाराम विश्नोई, हैड कॉन्स्टेबल महिपालसिंह, कॉन्स्टेबल भागीरथराम, मांगीलाल और गोपाल जाणी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। वहां एक रिहायशी परिसर में टीम को खरीदार समझ शराब सप्लाई करने पहुंचे प्रकाश जाणी (34) पुत्र वरिंगराम विश्नोई को टीम ने धर दबोचा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News