जालोर में 200 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही राजस्थान पुलिस, जानें अचानक क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

26
जालोर में 200 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही राजस्थान पुलिस, जानें अचानक क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

जालोर में 200 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही राजस्थान पुलिस, जानें अचानक क्यों लिया इतना बड़ा फैसला


जालोर: राजस्थान में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर ने संकेत दे दिए है कि बदमाश अब अपनी खैर मनाने के लिए तैयार हो जाएं। गुरुवार को प्रेस वार्ता ने उन्होंने कहा कि जालोर जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए बदमाशों की कुंडलियां खंगाली जा रही है। जालोर जिले में करीब 200 बदमाशों की कुंडलियां खंगाल कर हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्णय किया जाएगा।

5 साल का रिकॉर्ड देखा जा रहा

उन्होंने कहा कि पिछले लगातार 5 साल का रिकॉर्ड देखा जा रहा है। इसमें 5 या इससे अधिक मुकदमें वाले बदमाशों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीटर खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जालोर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। संगठित अपराधों का निस्तारण करने और समाज में सुधार लाने को लेकर पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चलाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजरी माफियाओं को लेकर जिस प्रकार की शिकायत आ रही है, पुलिस उसे भी गंभीरता से ले रही है और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर भी दिया जाएगा ध्यान

उन्होंने कहा कि लगातार ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच भी करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्य करते हैं और अगर वह प्रदूषण वाला एरिया है तो वहां से उक्त पुलिसकर्मी की रोटेशन ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि जिले के युवा परीक्षा पेपर में नकल की प्रवृति में लिप्त होते जा रहे है, ऐसी स्थिति में पुलिस एक जन जागरूकता अभियान चला कर उनके परिवारों को समझाएगी। युवाओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि वे इससे दूर रहें।

Rajasthan : पति- पत्नी के झगड़े ने तबाह किया परिवार, नर्मदा नहर में दंपती 5 बच्चों के साथ कूदा, एक का मिला शव

सप्ताहिक ड्यूटी पर चल रहा है विचार

आईजी शेर ने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी साप्ताहिक ड्यूटी देने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसकी व्यवस्था को लेकर जल्द ही निर्णय किया जाएगा, ताकि पुलिस भी अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। उन्होंने कहा कि जालोर में बढ़ती स्मैक तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, जन सहयोग इसमें आवश्यक है। समय पर सूचनाएं मिले तो तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई अवश्य होगी। आईजी शेर ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, उसके बाद शाम को शहर के मुख्य स्थलों का भ्रमण भी किया। साथ ही पुलिस कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट – दिलीप डूडी

G20 Summit in India: जी 20 समिट से पहले दिल्ली पुलिस की इंग्लिश से लेकर हिस्ट्री तक की क्लास, मेहमान नवाजी की ट्रेनिंग !


राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News