जायका से स्वीकृति मिलते ही 6000 करोड़ का टेंडर निकालेगा मेट्रो

8
जायका से स्वीकृति मिलते ही 6000 करोड़ का टेंडर निकालेगा मेट्रो

जायका से स्वीकृति मिलते ही 6000 करोड़ का टेंडर निकालेगा मेट्रो

हिन्दुस्तान विशेष

– 6 भूमिगत स्टेशन, स्टेशन के स्ट्रेच, मेट्रो ट्रेन का डब्बा, सिग्नल, पटरी, बिजली ओवर हेड सिस्टम सहित अन्य का निकलना है टेंडर

– पटना मेट्रो ने स्वीकृति के लिए जायका को भेजा है निविदा पत्र

– छह स्टेशनों के सिविल वर्क के लिए सबसे पहले स्वीकृति दे सकता है जायका

पटना। आनंद सिंह कौशिक

जायका से स्वीकृति मिलते ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लगभग 6000 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला जाएगा। इसके स्वीकृति के लिए पटना मेट्रो ने जायका को निविदा पत्र भेजा है। जिसमें 6 भूमिगत स्टेशनों का निर्माण, स्टेशनों के बीच के स्ट्रेच (टनल) का निर्माण, मेट्रो ट्रेन के डब्बे की खरीदारी, सिग्नल सिस्टम लगाने, पटरी बिछाने, बिजली ओवर हेड सिस्टम लगाने सहित अन्य कार्य शामिल है। इन सभी कार्यों के लिए जायका को अलग-अलग निविदा पत्र भेजा गया है। इसी कारण जैसे-जैसे निविदा पत्रों की जायका से स्वीकृति मिलेगी, वैसे-वैसे पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निविदा निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य करने में समय लगता है। इसी कारण जायका द्वारा निर्माण संबंधी कार्यों का पहले स्वीकृति दिया जाएगा।

पहले 6 भूमिगत स्टेशनों के निर्माण का जायका दे सकता है स्वीकृति

जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो के 6 भूमिगत स्टेशनों का निर्माण जायका के फंड से होना है। इसी कारण पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निविदा निकालने के लिए जायका से स्वीकृति मांगी है। जायका से स्वीकृति मिलते ही रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विद्युत भवन, विकास भवन और पटना जंक्शन के स्टेशनों और इन स्टेशनों को जोड़ने के लिए बनने वाले भूमिगत स्ट्रेच (टनल) के निर्माण को लेकर निविदा जारी किया जाएगा। पटना मेट्रो के अधिकारियों की माने तो 6 भूमिगत स्टेशनों और भूमिगत स्ट्रेच के निर्माण में समय लगता है। इसी कारण जायका द्वारा सबसे पहले इन दोनों कार्यों को लेकर निविदा निकालने की स्वीकृति मिल सकती है। जायका से निविदा निकालने की स्वीकृति मिलते ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दिया जाएगा।

जायका ने निर्माण करने और सामग्री खरीदने के लिए 5158 करोड़ का दिया है कर्ज

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और जायका के बीच दो चरणों में करार होना है। इसके पहले चरण का करार 29 मार्च को हुआ था। जिसमें जायका ने मेट्रो का निर्माण कार्य करने और सामग्री खरीदने के लिए 5158 करोड़ रूपए के कर्ज को मंजूर किया था। वहीं मेट्रो से संबंधित कंसल्टेंसी के लिए 391 करोड़ रूपए के कर्ज को मंजूर किया था। वही दूसरे चरण में 1481 करोड़ का कर्ज जायका से पटना मेट्रो को मिलना है। इसी कारण पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जायका को लगभग 6000 करोड़ रूपए के निविदा निकालने को लेकर अनुमति देने के लिए जायका को पत्र भेजा है। जानकारी के अनुसार जायका ने पहले चरण में जितनी राशि का करार किया है, लगभग उतनी राशि का निविदा निकालने के लिए स्वीकृत देने से पहले ही दूसरे चरण का करार पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और जायका के बीच हो जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News