जामा मस्जिद में दिखाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर: विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम नेताओं ने की प्रेस वार्ता, कार्रवाई के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम – Jaipur News h3>
विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली समेत कई मुस्लिम नेता मौजूद रहे।
जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली समेत कई मुस्लिम नेता मौजूद रहे।
.
जमाते इस्लामी हिंद के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजीमुद्दीन ने कहा कि पहलगाम की घटना की वे निंदा करते हैं। उन्होंने विधायक बालमुकुंद आचार्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने नमाज के समय मस्जिद के अंदर और बाहर आपत्तिजनक नारे लगाए।
प्रशासन को 27 और 28 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हमने भी प्रशासन को 27 और 28 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। 29 अप्रैल को पुनः पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और उसके बाद भी अगर विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने विधायक जैसा कोई काम नहीं किया है, वो केवल धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं। ऐसे व्यक्ति को विधायक नहीं रहना चाहिए।
जामा मस्जिद पर युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर लहराएं।
विधायक अमीन कागजी ने स्पष्ट किया कि मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों को लेकर फैलाई गई भ्रांति गलत है। उन्होंने कहा कि न तो उन्हें और न ही यहां के मुस्लिमों को पाकिस्तान से कोई लगाव है। उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे।
कागजी ने बालमुकुंद आचार्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने मस्जिद के अंदर घुसकर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से वार्ता की गई है। मुस्लिम नेताओं ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए 2 दिन का समय दिया है।
रफीक खान बोले- पाकिस्तान मुर्दाबाद है पाकिस्तान मुर्दाबाद रहेगा
विधायक रफीक खान ने कहा- पहलगांव में जो आतंकी घटना है उससे पूरे देशवासी दुखी हैं। ऑल पार्टी मीटिंग में सबने सरकार का साथ देने की बात कही तो फिर ये कैसी राजनीति। उन्होंने कहा- पाकिस्तान मुर्दाबाद है पाकिस्तान मुर्दाबाद रहेगा। आज मस्जिद में हमारे हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कल जो हरकत की थी उससे नाराजगी है। पोस्टर से एतराज नहीं था, लेकिन जिस तरह के नारे लगाए मस्जिद के अंदर घुसकर नारे लगाए गए उससे नाराजगी है।
उन्होंने कहा- बालमुकुंदाचार्य पूरे शहर का माहौल खराब करना चाहते है। बालमुकुंदाचार्य द्वारा बार बार कानून तोड़ा जा रहा हैं। लेकिन फिर भी करवाई नहीं की गई।अब पुलिस प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा।
जरूरत पड़ी, तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे- रफीक खान
विधायक रफीक खान ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और यह भी प्रयास करेंगे कि यह व्यक्ति विधायक नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि कानून इस मामले में कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करनी थी, तो हमें भी आमंत्रित करते। हम सड़क पर खड़े होकर उनके साथ नारेबाजी करते। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर जयपुर का माहौल खराब नहीं होने देंगे।