जान लीजिए बिहार में कितने दिनों तक बरसने वाले हैं बदरा

16
जान लीजिए बिहार में कितने दिनों तक बरसने वाले हैं बदरा

जान लीजिए बिहार में कितने दिनों तक बरसने वाले हैं बदरा

सीतामढ़ी: जिले में करीब एक सप्ताह पर एक बार फिर मानसून ने करवट लिया है। मंगलवार की रात्रि में बारिश हुई। बुधवार को दिन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। आगामी 27 अगस्त को जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। यह अनुमान मौसम विभाग का है। भारतीय मौसम विभाग के अंतर्गत चैनपुर में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के स्तर से बुलेटिन जारी किया गया है। बुलेटिन पर यकीन करें तो 27 अगस्त तक 40 से 60 मिमी बारिश होने की संभावना है। बताया गया है कि 24, 25 तथा 27 अगस्त को 40 मिमी, जबकि 26 अगस्त को 60 मिमी तक बारिश होगी।

लगातार बारिश के आसार से किसान खुश

झमाझम बारिश हो रही है और आने वाले अगले पांच दिनों तक आकाश में बादल छाए रहने की संभावना से किसान खुश है। ध्यान रहे कि जिले के किसानों ने 75 फीसदी धान की रोपनी कर लिया है। बारिश नहीं होते देख किसान धान की फसल को लेकर चिंतित थे। वो चिंता अब बहुत हद दूर हो गई है। अब तक हुई बारिश से धान की फसलों में हरियाली आ गई है। अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। यह संभावना सटीक निकला, तो धान की खेतों में पानी लग जाएगा और फसलें लहलहाने लगेगी।

Bihar Weather Update: बिहार पर मेहरबान होंगे इंद्रदेव, अररिया-किशनगंज समेत इन जिलों में झमाझम होगी बारिश

नेपाल में कल शाम तक 8 मिमी बारिश

नेपाल के तराई इलाके में बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। जिला प्रशासन के स्तर से नेपाल में हुई बारिश की रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है। यानी नेपाल में पूरे दिनभर में 8 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश से नेपाल में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ध्यान रहे कि बागमती नदी नेपाल से ही निकली हुई है, जो भारतीय क्षेत्र में विभिन्न जिलों से गुजरी हुई है। जिले में इस नदी का जलस्तर कहीं घट रहा है, तो कहीं स्थिर है। एक मात्र सोनबरसा प्रखंड में झीम नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जो अभी खतरे के निशान से नीचे है। इसकी जानकारी डीपीआरओ ने दी है।

Maharashtra Rains: मराठवाड़ा में आखिरकार बारिश की वापसी, अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, IMD का अपडेट जानिए

अब तक 199.33 मिमी वर्षापात

डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया है कि जिले में अब तक वर्षापात का औसत 199.33 मिमी रहा है। कल बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 175.20 मिमी बारिश हुई। हालांकि औसत बारिश 10.31 मिमी दर्ज किया गया है। अगस्त में अब तक सबसे अधिक बारिश सोनबरसा प्रखंड में 289.40 मिमी हुई है। ध्यान रहे कि जिले का यह प्रखंड धान की खेती में दशकों से ही सबसे आगे रहा है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विभिन्न तरह के धान की खेती की जाती है। सबसे कम बारिश बाजपट्टी प्रखंड में 106.00 मिमी दर्ज की गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News