जानिए, अजमेर में आज कहां रहेगी लाइट गुल: मेंटेनेंस के चलते कहीं 1 तो कहीं 7 घंटे बिजली बंद – Ajmer News

3
जानिए, अजमेर में आज कहां रहेगी लाइट गुल:  मेंटेनेंस के चलते कहीं 1 तो कहीं 7 घंटे बिजली बंद – Ajmer News

जानिए, अजमेर में आज कहां रहेगी लाइट गुल: मेंटेनेंस के चलते कहीं 1 तो कहीं 7 घंटे बिजली बंद – Ajmer News

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कईं क्षेत्रों में 1 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी।

.

पढ़िए कौनसे इलाका कब रहेगा प्रभावित

  • D5 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक अंबेडकर बस्ती, पत्रकार कॉलोनी, प्राइवेट बस स्टैंड, खेल मेदान, कल्पतरु गार्डन, दर्शनाचर विभाग, नौसर घाटी, पुष्कर रोड, हनुमंत विहार, गणपति नगर, चामुंडा विहार, महाराणा प्रताप स्मारक, प्रगति नगर और निकटवर्ती क्षेत्र
  • SN सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक राजस्व बोर्ड कार्यालय, आयकर कार्यालय, मनोरमा कंप्यूटर, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, वाटर बॉक्स पीएचईडी, एलआईसी प्रशिक्षण केंद्र, श्रमिक कल्याण बोर्ड, एडीए कार्यालय, सीएमडी बिल्डिंग सिविल लाइन्स, सीबीएसई कार्यालय, सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय, एसबीआई बैंक प्रशिक्षण केंद्र गौपुरा, निकटवर्ती क्षेत्र पुलिस लाइन चोराहा, माधव नगर, सेंट्रल जेल के सामने, जोशी भाई, नया बाड़ा, टैंक स्कूल, गोल्ड मेंटल हॉस्पिटल, पसंद विहार कॉलोनी और निकटवर्ती क्षेत्र
  • D2 सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक किसान डेयरी, क्वाजा दरबार, कड़ाका चौक लक्ष्मी चौक, चुनपाचन चौक, और निकटवर्ती क्षेत्र
  • D3 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक लोढ़ा हाउस, सिलावट मोहल्ला, सूरत राम का चौक, जैन पंडाल, ममैया चौक, त्रिपोलिया गेट, ढाई दिन का झोपड़ा, दरगाह बाजार और निकटवर्ती क्षेत्र
  • D5 सुबह 10:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक ईदगाह, केसर स्वीट, रीको, इनकम टैक्स कॉलोनी, लायंस क्लब, अरावली विहार, गौरी नगर, चौधरी कॉलोनी, अमरदीप कॉलोनी, आरपीएससी कॉलोनी, लूनिया कॉलोनी, बीएसएनएल कॉलोनी, जीवन दीप कॉलोनी, रातिडांग गांव, मदरसा रोड, लिबर्टी शोरूम, वैशाली पेट्रोल पंप के पीछे, श्री राम विहार, जनता कॉलोनी , मित्र नगर, आनंदम गार्डन, बाकोलिया ठेकेदार और निकटवर्ती क्षेत्र

अजमेर में बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट

  • TPADL व्हाट्सऐप 7412012222
  • टोल फ्री 18001806531
  • चीफ ऑपरेशन – 7412079458
  • हैड ऑपरेशन-7412079480

अजमेर के इन जोन के लिए ये कॉन्टैक्ट नम्बर

  • हजारीबाग-7412079451, 7412079480 (डी-1)
  • केईएम-7412079453, 7412079452 (डी-2)
  • हाथी भाटा-7412079453 (डी-3)
  • परबतपुरा-7412079454, 7412079509 (डी-4)
  • मेयो-7412079456 (मेयो)
  • वैशाली नगर-7412079460, 7412079479 (डी-5)
  • शास्त्री नगर-7412079457 (एसएन)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News