जानते हैं भारत में कार बनाने में कौन है नंबर वन?

116
जानते हैं भारत में कार बनाने में कौन है नंबर वन?

जानते हैं भारत में कार बनाने में कौन है नंबर वन?

नई दिल्ली: भारत की 32 मिलियन मिडल क्लास (Indian Middle Class) आबादी दुनिया भर की कंपनियों को आकर्षित करती है। कार कंपनियां (Car Companies) भी इससे अछूती नहीं है। इसलिए तो आम आदमी की कार बनाने वाली मारुति सुजुकी से लेकर मर्सिडीज बेंज और लैंबर्गिनी जैसी लक्जरी कार बनाने वाली कंपनियां यहां सक्रिय हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में सबसे ज्यादा कार कौन सी कंपनी बेचती है?

सियाम ने जारी किया आंकड़ा
मोटर वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सियाम (SIAM) ने आज यहां अप्रैल महीने के मोटर वाहन बिक्री का आंकड़ा जारी किया। इसके मुताबिक यहां एक महीने में सबसे ज्यादा कार बेचने का श्रेय मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Limited) को जाता है। इस महीने दूसरे स्थान पर कोरियाई कार कंपनी Hyundai है जबकि तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स (Tata Motors)।

नंबर वन पर अभी भी है मारुति
भारत में चाहे कार बनाने का मामला हो या कार बेचने का, सबमें मारुति सुजुकी ही आगे है। मारुति ने बीते अप्रैल महीने में 1,52,954 कारें बनायी। इसी के साथ इसने घरेलू बाजार में 1,21,995 कारें बेचीं। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 1,35,879 कारें बेची थी। इस महीने मारुति ने 18,216 कारें निर्यात की है।

Hyundai नंबर दो पर
कोरियाई कार कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने बीते अप्रैल में 44,001 कारें बेची। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 49,002 कारें बेची थी। इस साल अप्रैल महीने में कंपनी ने कुल 59,000 कारें बनाई जबकि 12,200 कारों का निर्यात किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय कार बााजर में सदा से नंबर दो पर Hyundai ही रहा है। लेकिन बीते दिसंबर में इस स्थान पर टाटा मोटर्स आ गया था।

टाटा का स्थान नंबर 3
टाटा मोटर्स इस बाजार में तीसरे नंबर पर काबिज है। इस साल अप्रैल में टाटा मोटर्स ने कुल 41,587 कारें बेची। एक साल पहले इसी महीने टाटा ने 25,095 कारें बेची थी। मतलब कि इस साल कंपनी ने कार की बिक्री में 66 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। देखा जाए तो पैसेंजर कार सेगमेंट में तेजी से अपना स्थान बना रहा है।

अप्रैल में ढाई लाख से भी ज्यादा बिकी कारें
इस साल अप्रैल में महीने में सभी कंपनियों ने मिल कर कुल 2,51,581 कारें बेची। हालांकि, पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो उस साल अप्रैल में इस साल से ज्यादा कारें बिकी थी। बीते साल अप्रैल में 2,61,633 कारें बिकी थी। इस साल अप्रैल में सभी कंपनियों ने मिल कर 46,548 कारेंं विदेशी बाजार में बेची। एक साल पहले इसी महीने 42,017 कारों का निर्यात हुआ था।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News