जहानाबाद के अतरी विधानसभा के लिए 1548 कर्मियों को ट्रेनिंग

16
जहानाबाद के अतरी विधानसभा के लिए 1548 कर्मियों को ट्रेनिंग

जहानाबाद के अतरी विधानसभा के लिए 1548 कर्मियों को ट्रेनिंग

जहानाबाद के अतरी विधानसभा के लिए 1548 कर्मियों को ट्रेनिंग
चंदौती हाई स्कूल और हरिदास सेमिनरी में दिया जा रहा प्रशिक्षण

ट्रेनिंग में भाग नहीं लेने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एक जून को जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए होना है चुनाव

-तैयारी

गया। प्रधान संवाददाता

जहानाबाद लोकसभा में पड़ने वाले अतरी विधानसभा में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। सोमवार को डीएम डॉ. त्यागराजन की उपस्थिति में चंदौती हाई स्कूल और हरिदास सेमिनरी स्कूल में प्रशिक्षण शुरू किया गया। मतदान कर्मी पीएव, पीटू, पीठासीन पदाधिकारी को सेकेंड प्रशिक्षण के अलावे ईवीएम और वीवी पैट की व्यवहारिक ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करने के निर्देश दिया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार ने डिटेल में पूरी जानकारी दी।

ईवीएम को सीधे बूथ पर लेकर जाएंगे

डीएम ने कहा कि सभी संबंधित कर्मी मतदान के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले ईवीएम को सीधे पोलिंग बूथ पर ले जाएंगे। ईवीएम हैंडलिंग अच्छे से करने की ट्रेनिंग अच्छी तरीके से लें। मॉक पोल के बाद हर हाल में सीआरसी बटम दबाना होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात क्लाज बटन दबाना होगा।

सभी के साथ रहेगी पुलिस टीम

डीएम ने बताया कि इस बार आपसभी के साथ साथ पुलिस की टीम रहेगी। मतदान केंद्र पर यदि कोई वोटर अपना मतदाता पर्ची लेकर नहीं भी आएंगे तो भी उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्य किया है।

उसमें से कोई भी एक पहचान पत्र दिखाने पर उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। सभी अपने मास्टर ट्रेनर का नंबर रखें। सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर को भी टैग किया गया है। आप सभी से अपेक्षा है कि गया जिला का सातवां चरण अंतिम फेज में मात्र एक विधानसभा का चुनाव है, उसे अच्छे से संपन्न करेंगे।

एक जून को है सातवें चरण का चुनाव

जहानाबाद में एक जून को सातवें चरण में चुनाव है। इस समय तक हीट वेव की आशंका बनी रहेगी। मतदान केद्रों पर हीट वेव से संबंधित पूरी तैयारी की जा रही है। ठंडा पानी के लिए सभी मतदान केदो पर जार वाला पानी की व्यवस्था रखी गई है। सभी पोलिंग पार्टी को 25-25 पैकेट ओआरएस दिया जा रहा हे।

1548 कर्मियों को ट्रेनिंग

चंदौती हाई स्कूल में 960 कर्मी और हरिदास सेमनरी में 588 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 1548 कर्मी ट्रेनिंग में भाग ले रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिया है कि ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News