‘जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’… वैलेंटाइन डे से पहले शिवसेना ने तेल पिलाकर किया लट्ठ पूजन

34
‘जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’… वैलेंटाइन डे से पहले शिवसेना ने तेल पिलाकर किया लट्ठ पूजन

‘जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’… वैलेंटाइन डे से पहले शिवसेना ने तेल पिलाकर किया लट्ठ पूजन


हर साल वैंलेटाइन डे पर विरोध शुरू हो जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं। कई जगह पार्कों में प्रेमी जोड़ों के साथ बदसलूकी की जाती है। एमपी के सागर जिले में शिवसेना वैलेंटाइन डे का विरोध करने का फैसला किया है। साथ ही संकल्प लिया है कि अगर प्रेमी जोड़े पकड़े गए तो उन पर लट्ठ बजेगा। इसके लिए शिवसेना के लोगों ने सागर में रविवार को लट्ठ पूजन किया है। साथ ही लाठी को तेल पिलाया है।

शिवसेना ने लट्ठ पूजन किया

सागर में वेलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना ने लट्ठ पूजन किया है। लाठियों में तेल लगाकर लट्ठ पूजन किया गया है। इसके लिए बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता जमा हुए थे। साथ ही लट्ठ पूजन के दौरान नारेबाजी भी कर रहे थे। उनका कहना था कि हम पाश्चात्य संस्कृति के इस पर्व वैलेंटाइन डे का विरोध करेंगे।

जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना

जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना

लट्ठ पूजन के दौरान शिव सैनिक नारेबाजी कर रहे थे। कुछ में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। सागर के सिविल लाइन स्थित पहलवान बब्बा मंदिर के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान शिव सैनिकों ने कहा कि ‘जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’। नारेबाजी के साथ शिव सैनिक लट्ठ में तेल पिलाते रहे हैं।

सरसों का तेल पिलाया

सरसों का तेल पिलाया

दरअसल, लठ्ठों पर केसरिया रंग पोतकर वहां मौजूद पुजारी मंत्रोच्चार कर रहे थे। वैदिक मंत्र उच्चारण विधि से सरसों का तेल पिलाया गलाया है। साथ ही अश्लीलता फैलाने वाले प्रेमी युगलों को सबक सिखाने का संकल्प लिया है। शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारे भारत की संस्कृति नहीं है। कुछ प्रेमी युगल भ्रमित हो गए हैं। वैलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं। उनको सबक सिखाने के लिए आज हमने लाठियों को सरसों का तेल पिलाया है।

रेस्टोरेंट संचालकों को भी चेतावनी

रेस्टोरेंट संचालकों को भी चेतावनी

शिवसेना ने कहा कि हमने होटल रेस्टोरेंट संचालकों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। अगर अश्लीलता फैलाने वाले किसी भी प्रेमी युगल को होटल-रेस्टोरेंट में प्रवेश ना दें। अगर होटल रेस्टोरेंट में प्रेमी युगल अगर अनैतिक गतिविधि में पकड़े जाते हैं तो उनकी शादी करवा दी जाएगी।

हर साल होता है लट्ठ पूजन

हर साल होता है लट्ठ पूजन

हर साल सागर में शिव सैनिक यह आयोजन करते हैं। ये लोग दो दिन पहले ही प्रेमी युगलों को चेता देते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन ये लोग सड़कों पर निकलते हैं और प्रेमी युगल को समझाइश देते हैं। वहीं, इनके विरोध को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News