जस्टिस विवेक अग्रवाल और वकील में सुनवाई के दौरान हो गई तीखी बहस h3>
Justice Vivek Agarwal News: एमपी हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल और वकील में गरमा गर्मी हो गई है। लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो वायरल है। जज साहब के सामने वकील सही से तथ्यों को प्रस्तुत नहीं कर पा रहा था।
जस्टिस विवेक अग्रवाल
जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP Highcourt News) के जस्टिस विवेक अग्रवाल के साथ सुनवाई के दौरान वकील की बहस हो गई है। वकील दलील देने के दौरान जज साहब पर आरोप लगा रहा था। इस पर जस्टिस विवेक अग्रवाल को गुस्सा आ गया है। उन्होंने वकील विकास मिश्रा को कहा कि आपको कितनी बहस आती है, ये सब यहां रेकॉर्ड हो रहा है। अगर आपकी सुनवाई यहां नहीं होती है तो आप चीफ जस्टिस को लिखकर दे दीजिए। लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, वकील का कहना था कि मेरी कोई बहस कंसीडर नहीं की जाती है। हम सिर्फ ऑर्डर लेने के लिए नहीं आते हैं। साथ ही वकील यह भी कह रहा है कि मेरा केस आपके पास नहीं आए। यह सुनवाई स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा था। सुनवाई एएनएम नियुक्ति को लेकर थी। वकील का कहना था कि वैकेंसी निकली हुई थी। विभाग की तरफ से कहा जा रहा है कि पद खाली नहीं हैं। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने वकील को कहा कि आपका क्लेम ही गलत है। आप हाईकोर्ट का आदेश पढ़िए। MP Highcourt News: सर, स्ट्रीमिंग बंद करा दीजिए… जिस वकील को जज साहब ने डांटा था, उनके सीनियर ने मांगी माफी सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल और वकील विकास मिश्रा में कई बार तीखी बहस भी हो गई है। वकील बार-बार जस्टिस विवेक अग्रवाल पर आरोप लगा रहे थे। वहीं, जज साहब सिर्फ तथ्यों की मांग कर रहे थे। इस दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल ने यह भी कहा कि आप बहस मत कीजिए पहले रूल बताइए। इसके बाद दोनों में बात और बढ़ती गई है। वकील 2011 के नियम की दलील दे रहा था। इस पर जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा कि पहले आप उस रूल को बताइए। MP Highcourt News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ क्या था मामला? जिसे लेकर जज और वकील में हो गई बहस इसके बाद वकील कहता है कि हम यहां न्याय के लिए आते हैं। इस तरह से कैंसिल ऑर्डर लेने नहीं। वकील फिर कहता है कि हमें न्याय नहीं मिलता है। बार-बार दोहराने पर जस्टिस अग्रवाल कहते हैं कि आप लिखकर दे दीजिए।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें