जसवंत सिंह मील ने जीती बेस्ट सीआईआई गोल्फर की ट्रॉफी: सीआईआई-वेदांता गोल्फ कप का 5वां संस्करण संपन्न, लगभग 100 गोल्फर्स ने लिया हिस्सा – Jaipur News h3>
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई)-वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड इनविटेशन गोल्फ कप का 5वां संस्करण रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया।
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई)-वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड इनविटेशन गोल्फ कप का 5वां संस्करण रामबाग गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। समारोह के दौरान अलग-अलग श्रेणियों और हैंडीकेप्स में
.
टूर्नामेंट में गोल्फर्स सहित ब्यूरोक्रेट्स, इंडस्ट्री मेंबर्स, जज, आर्मी, रेलवे ऑफिसर्स आदि जैसी विभिन्न पृष्ठभूमियों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें पुरुष, महिला, वेटरन (60+), और CII मेम्बर आदि श्रेणियां शामिल थीं। यह टूर्नामेंट स्टैबलफोर्ड सिंगल पियरियो फॉर्मेट में खेला गया। इस अवसर पर दिल्ली से प्रसिद्ध प्रोफेशनल महिला गोल्फर श्वेता मान सिंह भी उपस्थित रहीं।
यह टूर्नामेंट स्टैबलफोर्ड सिंगल पियरियो फॉर्मेट में खेला गया।
अन्य श्रेणियों में विजेता और उपविजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार रहे- हैंडीकैप श्रेणी (18-24) में गौरव रूंगटा विजेता रहे; हैंडीकैप श्रेणी (13-17) में अनुरोध सारस्वत और हैंडीकैप श्रेणी (0 -12) में अर्जुन कुच्छल विजेता रहे। विजेताओं को पुरस्कार के साथ आईटीसी रूम वाउचर भी प्रदान किए गए। वहीं, हैंडीकैप श्रेणी (18-24) में ओम सारस्वत उपविजेता, हैंडीकैप श्रेणी (13-17) में धीरज झामरिया और हैंडीकैप श्रेणी (0 -12) में संदीप शर्मा उपविजेता रहे।
इसके अतिरिक्त, ‘बेस्ट वेटरन गोल्फर’ का पुरस्कार अंशुमन गुप्ता और ‘बेस्ट लेडी गोल्फर’ का खिताब रितु ओबरॉय ने जीता। इसी प्रकार, ‘क्लोजेस्ट टू द पिन’ का पुरस्कार अखिल अग्रवाल को, ‘स्ट्रेटेस्ट ड्राइव’ का पुरस्कार आभा गुप्ता को, ‘लॉन्गेस्ट ड्राइव’ का पुरस्कार सिद्धार्थ शर्मा को और ‘बीट द प्रो’ के विजेता हैदर अली रहे।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभा विशिष्ट अतिथि रहे। इसके अतिरिक्त, समारोह में सीआईआई राजस्थान के पूर्व चेयरमैन, गौरव रूंगटा, रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन, योगेन्द्र सिंह, क्लब के सचिव, समृद्ध शर्मा, सीआईआई राजस्थान के पूर्व चेयरमैन, विशाल बैद, वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सीआईआई राजस्थान, नितिन गुप्ता, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, चीफ ह्यूम रिसोर्स ऑफिसर, मुनीश वासुदेव, टोयोटा राजेश मोटर्स से शार्विक शाह, टोयोटा से सोनाली ठोलिया और आईटीसी राजपूताना होटल के महाप्रबंधक, दीपेंद्र राणा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट के विजेताओं और उप विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफियां प्रदान की।