जवाहर कला केंद्र में राजस्थान बुक फेस्टिवल कर रहा आकर्षित: हर उम्र के बुक लवर्स के लिए लाखों किताबें है खास, समर वेकेशन को यादगार बनाने का मिल रहा मौका – Jaipur News h3>
गुलाबी नगरी के बुक लवर्स के लिए जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राजस्थान बुक फेस्टिवल आकर्षित करता नजर आ रहा है।
गुलाबी नगरी के बुक लवर्स के लिए जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राजस्थान बुक फेस्टिवल आकर्षित करता नजर आ रहा है। यह फेस्टिवल चार मई तक चलेगा और इसमें हर आयु वर्ग के पाठकों के लिए कुछ न कुछ खास उपलब्ध है। इस बुक फेस्टिवल का आयोजन सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फ
.
इस पुस्तक मेले में लाखों किताबें एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। साहित्य प्रेमियों से लेकर स्टूडेंट्स और बच्चों तक, सभी के लिए अलग-अलग कैटेगरी में किताबों का विशाल कलेक्शन देखने को मिल रहा है। फेस्टिवल की खास बात यह है कि यहां किताबें सिर्फ 50 और 100 रुपए में भी मिल रही हैं, जिससे हर वर्ग के लोग अपनी पसंद की किताबें आसानी से खरीद पा रहे हैं।
यहां किताबें सिर्फ 50 और 100 रुपए में भी मिल रही हैं, जिससे हर वर्ग के लोग अपनी पसंद की किताबें आसानी से खरीद पा रहे हैं।
यहां बच्चों के लिए विशेष सेक्शन तैयार किया गया है, जिसमें क्रिएटिव और लर्निंग बुक्स शामिल हैं। ये किताबें उनके समर वेकेशन को न केवल रोचक बनाएंगी, बल्कि उन्हें नई चीजें सीखने के लिए भी प्रेरित करेंगी।
फेस्टिवल में नॉवेल, मोटिवेशनल बुक्स, इंटरनेशनल राइटर्स की किताबें, फिक्शन और प्रसिद्ध लेखकों की रचनाएं सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इसके अलावा, स्टडी गाइड्स, एग्जाम प्रिपरेशन मटेरियल और जनरल नॉलेज की किताबें भी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। फिक्शन व नॉवेल्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मौजूद है। जिसमें बेस्टसेलर और क्लासिक्स लोगों को पसंद आ रही है।
बच्चों के लिए क्रिएटिव और लर्निंग बुक्स, कॉमिक्स, पिक्चर बुक्स, पजल बुक्स सबसे ज्यादा डिमांड में है।
मोटिवेशनल और सेल्फ-हेल्प बुक्स में इंटरनेशनल ऑथर्स जैसे रॉबिन शर्मा, पाउलो कोएल्हो, डेल कार्नेगी आदि के अलावा जीवन कौशल, लक्ष्य निर्धारण और आत्मविकास पर आधारित किताबें मौजूद है। बच्चों के लिए क्रिएटिव और लर्निंग बुक्स, कॉमिक्स, पिक्चर बुक्स, पजल बुक्स सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूल और कॉलेज स्तर की शैक्षिक सामग्री और सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स यहां मिल रहे हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए, स्कूल और कॉलेज स्तर की शैक्षिक सामग्री और सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स यहां मिल रहे हैं।
इसके अलावा धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकें जिनमें रामायण, भगवद गीता, उपनिषद के साथ ही संतों और गुरुओं की शिक्षाओं की आधारित पुस्तकों को भी रखा गया है।