जवान बेटे की मौत से सदमे में थी मां, फिर बहू और समधन ने किया खतरनाक टॉर्चर, पुलिस बुलानी ही पडी | Mother was upset over son’s death, daughter-in-law started threatening | Patrika News

140
जवान बेटे की मौत से सदमे में थी मां, फिर बहू और समधन ने किया खतरनाक टॉर्चर, पुलिस बुलानी ही पडी | Mother was upset over son’s death, daughter-in-law started threatening | Patrika News

जवान बेटे की मौत से सदमे में थी मां, फिर बहू और समधन ने किया खतरनाक टॉर्चर, पुलिस बुलानी ही पडी | Mother was upset over son’s death, daughter-in-law started threatening | Patrika News

बुजुर्ग मां कई दिनों तक बहू की गलतियों पर पर्दा डालती रही लेकिन जब पानी सिर से उपर गुजर गया तो रोते हुए थाने पहुंची और पुलिस के साथ फट पडी। पूरा घटनाक्रम बस्सी थाना क्षेत्र का है और अब पुलिस ने बुजुर्ग मां की शिकायत पर बहू और समधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जयपुर

Published: April 11, 2022 11:06:34 am

जयपुर
कर्ज लेकर बेटे को कोविड़ से बाहर निकलने में मां और भाई जुटा रहे। आठ लाख रुपए का कर्ज भी हो गया लेकिन जवान उम्र में ही बेटे ने दम तोड़ दिया। मां भी सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और बीमार हो गई। लेकिन इसके बाद भी अभी बुढापे में और टॉर्चर बाकि था। अब बहू ने और समधन ने मोर्चा खोल दिया। बेटे की मौत को चंद महीने ही हुए थे कि बहू ने कहा उसे पांच लाख रुपए और प्लॉट नहीं दिया तो वह झूठे केस में फंसा देगी। बुजुर्ग मां कई दिनों तक बहू की गलतियों पर पर्दा डालती रही लेकिन जब पानी सिर से उपर गुजर गया तो रोते हुए थाने पहुंची और पुलिस के साथ फट पडी। पूरा घटनाक्रम बस्सी थाना क्षेत्र का है और अब पुलिस ने बुजुर्ग मां की शिकायत पर बहू और समधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोविड़ में चल बसा जवान बेटा, बहू ने धमकाना शुरु कर दिया
मामला दर्ज करने वाली बस्सी पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली साठ वर्षीय महिला सूरज देवी ने अपनी बहू और समधन पर केस दर्ज कराया है। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले साल अप्रेल के महीने में बड़े बेटे की तबियत कोविड़ के चलते खराब हो गई थी। घर में जो पैसा था वह तो कुछ समय में ही बीत गया। फिर छोटे बेटे और परिवार के अन्य लोगों ने करीब सात से आठ लाख रुपए कर्जा किया। उसके बाद भी बीमार बेटे को बचाने के लिए कई अस्पताल दौड़ लगाई। बात नहीं बनी। मई में उसने दम तोड़ ही दिया। परिवार को यह सदमा बर्दाश्त नहीं था। बेटे की मौत के बाद पोती का जन्म हुआ। परिवार फिर से संभलने लगा। लेकिन फिर बहू ने विवाद करना शुरु कर दिया।

परिवार के सदस्य उच्च पदों पर, धमकी देते हैं परिवार के लोग
बुजुर्ग सूरज देवी ने पुलिस को बताया कि बहू अपने पीहर रहना चाहती थी। उसे कुछ दिन के लिए वहां भेज दिया। वापस आई तो उसने हंगामा शुरु कर दिया। कहा कि पांच लाख रुपए और एक प्लॉट दो, वह अलग होना चाहती है। सास ने बहू को कहा कि कर्जा बहुत है, उपर से इतना पैसा अभी नहीं है। जब आएगा दे देंगे। लेकिन फिर बहू ने उल्टा रास्ता अपना शुरु कर दिया। सास से पुलिस को बताया कि बहू के परिवार के कुछ बेहद नजदीकी लोग सचिवालय और कोर्ट सेवा से जुड़े हैं। वह उनकी धमकी देती है और केस दर्ज कराने की बातें करती हैं। पुलिस ने गंभीर धाराओं मंे बहू और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News