‘जवान’ की आंधी के सामने ‘OMG 2’ का सूपड़ा साफ, हिल गई ‘ड्रीम गर्ल 2’ लेकिन ‘गदर 2’ ने बचाई है लाज

93
‘जवान’ की आंधी के सामने ‘OMG 2’ का सूपड़ा साफ, हिल गई ‘ड्रीम गर्ल 2’ लेकिन ‘गदर 2’ ने बचाई है लाज

‘जवान’ की आंधी के सामने ‘OMG 2’ का सूपड़ा साफ, हिल गई ‘ड्रीम गर्ल 2’ लेकिन ‘गदर 2’ ने बचाई है लाज

11 अगस्त से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही रही ‘गदर 2’ अब अपना बोरिया-बिस्तरा बांधने की तैयारी में है। एक तरफ टक्कर में शाहरुख खान की ‘जवान’ की आंधी है तो वहीं दूसरी तरफ सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओएमजी 2’ के अलावा आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी है। देखा जाए तो इतने दिनों बाद भी ‘गदर 2’ ने पांचवें शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग दिखाने में कामयाब नजर आ रही है। वहीं ‘OMG 2’ का पत्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है जबकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ काफी स्ट्रगल करती दिख रही है। वहीं जवान ने दो दिनों में 127.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली साइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों सिनेमाघरों में ‘जवान’ की भीड़ है। ऐसा पहले से ही तय था कि ‘जवान’ की रिलीज की वजह से बॉक्स ऑफिस पर छाई बाकी फिल्मों का सफाया हो सकता है। बता दें कि ‘जवान’ की रिलीज से पहले ही ‘ओह माय गॉड 2’ के कलेक्शन में भारी गिरावट थी। शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज का असर ऐसा हुआ कि अक्षय की ये फिल्म दर्शकों के लिए तरसने लगी और इसी वजह से इसे काफी सारे स्क्रीन्स से इसे हटाना पड़ा। हालांकि, सेंसर बोर्ड के अड़ंगा लगाने के बावजूद ‘OMG 2’ ने अपना जादू दिखा दिया था और फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 219 करोड़ के आसपास कमा गई। वहीं देशभर में ‘ओएमजी 2’ ने 28वें दिन 149.25 करोड़ की कमाई की थी और उम्मीद है कि 29वें दिन तक इसने 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। देखा जाए तो ये फिल्म जहां पंकड त्रिपाठी की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है वहीं लगातार फ्लॉप का टैग झेल रहे अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Jawan Viral Review: हबीबी शाहरुख खान ने दिल जीत लिया… अरब से आए इस शख्‍स ने क‍िया ‘जवान’ का मजेदार रिव्‍यू

‘जवान’ और ‘गदर 2’ के बीच ‘Dream Girl 2’ ने बना ली जगह, सक्सेस पर फूले नहीं समा रहे आयुष्मान खुराना

‘ड्रीम गर्ल 2’ से बेहतर साबित हुई ‘गदर 2’ की शुक्रवार को कमाई

अब बात करते हैं सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की जसपर दर्शकों का प्यार खूब उमड़ा। इस फिल्म ने भी बॉलीवुड के कई रेकॉर्ड कायम किए। अब फिल्म अपने अंत की ओर है। हालांकि, ‘Gadar 2’ ने 15 दिन पहले रिलीज हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’ की तुलना में अपने पांचवें शुक्रवार को अच्छी कमाई की है। सनी देओल की इस फिल्म ने जहां कल (शुक्रवार) 1 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं आयुष्मान खुराना की ‘Dream Girl 2’ डगमगाती दिख रही है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘जवान’ देख कंगना रनौत ने बांधे शाहरुख की तारीफ के पुल, बता दिया ‘सिनेमा का भगवान’

‘गदर 2’ ने कर ली है 667 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कमाई

‘गदर 2’ ने 29 दिनों में 511.00 करोड़ की कमाई अब तक कर ली है। हालांकि, अभी कहना मुश्किल है कि ये ‘पठान’ के आंकड़े को छू लेगी या फिर इससे पहले इसे सिनेमाघरों से हटना होगा। वहीं इसने 28 दिनों में 666.80 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा टच किया है। वहीं इसने 28 दिनों में इंडिया में 601.80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

Jawan Hit or Flop: शाहरुख खान की ‘जवान’ हिट है या फ्लॉप? फिल्‍म देख निकले दर्शकों ने सब बता दिया

126 करोड़ से अधिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने की है कमाई

वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 14 दिनों में 126.40 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। 14 दिनों में फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 112.90 करोड़ रहा है। हालांकि 15 दिनों में फिल्म ने 96.41 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।