जल जीवन मिशन: न टोंटी वाले नल लगे, न ही घरों में आ रहा पानी | Jal Jeevan Mission: Taps with no spouts, nor the water coming | Patrika News
सतनाPublished: Jan 05, 2023 10:05:41 am
कागजी काम की जमीनी हकीकत बनी लोगों के लिए परेशानी का विषय
खोदी गई सड़कों में सुधार नहीं होने से रोज हो रहे हादसे
बिना टोंटी पाइप लाइन से बह रहे पानी से कीचड़ में तब्दील गलियां
बिना टोंटी लगाए खाली पाइप लाइन डालकर चले गए ठेकेदार
सतना. प्रदेश सरकार की ध्वजवाही योजनाओं में शामिल जल जीवन मिशन सतना जिले में अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रहा है। ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों का ऐसा गठजोड़ तैयार हुआ है कि योजना कागजो में तो बेहतर दिख रही है लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल इतर हैं। ज्यादातर घरों में न तो नलों की टोंटी से झर-झर पानी आ रहा है और न ही पाइप लाइन के लिये खोदी गई सड़कें वापस सुधारी गई हैं। नतीजा आए दिन हादसों का सबब बनी हुई है। बिना टोंटी के पाइप से लगातार बहता पानी गांव की गलियों को कीचड़ में तब्दील कर रहा है। योजना का ज्यादातर हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। ऐसा भी नहीं है कि इसकी शिकायतें नहीं हो रही हैं लेकिन जिम्मेदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।