जर्मनी में शाहरुख खान का सेल्फी से इनकार, मगर किया कुछ ऐसा, खुशी से रोने लगी लड़की h3>
Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान को देख खुशी से छलक उठे फैन के आंसू
शाहरुख खान के फैंस के बीच उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। देश में ही नहीं, विदेशों में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शाहरुख खान इन दिनों मेट गाला के चलते न्यूयॉर्क में हैं। ये इवेंट 5 मई को आयोजित होगा। इससे पहले SRK वहां पहुंच गए हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस बीच किंग खान का एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में सुपरस्टार जर्मनी में नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार की एक फीमेल फैन ने उनका ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुपरस्टार से अपनी मुलाकात के बारे में बात करती नजर आ रही है।
शाहरुख खान ने बना दिया फैंस का दिन
वीडियो में शाहरुख खान की फीमेल फैन उनसे हुई एक मुलाकात के बारे में बताती है। उसने बताया कि कैसे उसने शाहरुख खान को जर्मनी की सड़क पर स्पॉट किया और सुपरस्टार ने अपने एक जेस्चर से उनका दिन बना दिया। सोशल मीडिया पर सुपरस्टार के साथ उनकी फीमेल फैन की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की शाहरुख खान से मिलकर इतनी खुश होती नजर आ रही है कि उसकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं।
फैन ने बयां की शाहरुख से मुलाकात की फीलिंग
शाहरुख खान की इस फीमेल फैन का नाम अस्मा है, जो भावुक होकर सुपरस्टार के साथ अपनी मुलाकात की पूरी कहानी बयां करती है। वह बताती है कि शुरुआत में उसने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड और मैनेजर पूजा ददलानी को देखा, लेकिन बाद में उसे किंग खान नजर आते हैं। अस्मा कहती है- ‘दिस इज हिम, दिस इज हिम।’ शाहरुख खान का बॉडीगार्ड उनकी फैन को उनके साथ फोटोज लेने से मना करता है, जैसे-तैसे सुपरस्टार के फैन उनसे एक बार गले मिलने की गुजारिश करते हैं और शाहरुख इसके लिए तैयार हो जाते हैं। शाहरुख अपने फैंस के साथ सेल्फी तो नहीं लेते, लेकिन उनसे गले मिलते हैं और उनका दिन बना देते हैं।
अस्मा के सिर पर किंग खान ने प्यार से फेरा हाथ
शाहरुख खान से मिलकर अस्मा कितनी खुश हो जाती है, ये उनके वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वह खुशी से रोने लगती है और पूरा किस्सा बयां करती है। अस्मा बताती हैं कि शाहरुख उन्हें और उनके दोस्तों को गले लगाने के बाद शाहरुख देखते हैं कि वह रो रही हैं। इस पर किंग खान उनके सिर पर प्यार से हाथ रखते हैं और कहते हैं- ‘गॉड ब्लेस यू।’ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इस फीमेल फैन का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।
मेट गाला में सितारों का डेब्यू
बता दें, इस साल का मेट गाला 2025 बहुत खास होगा, क्योंकि इसमें शाहरुख खान के साथ कियारा आडवाणी और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अपना डेब्यू करेंगे। इवेंट 5 मई को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित हो रहा है और इवेंट में शामिल होने के लिए SRK और कियारा आडवाणी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।