जयपुर से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल: कुछ के रूट डायवर्ट,  जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से चलने वाली कई ट्रेनों पर भी असर – Jaipur News

9
जयपुर से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल:  कुछ के रूट डायवर्ट,  जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से चलने वाली कई ट्रेनों पर भी असर – Jaipur News

जयपुर से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल: कुछ के रूट डायवर्ट,  जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से चलने वाली कई ट्रेनों पर भी असर – Jaipur News

महाकुंभ के चलते रेलवे ने प्रयागराज और पूर्वी भारत की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। वहीं, एक ट्रेन के रूट में भी ब

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इससे जयपुर समेत राजस्थान के अन्य शहरों से प्रयागराज और पूर्वी भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे कई ट्रेनों के रेक का उपयोग महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन में कर रही है, जिससे उनकी कैंसिलेशन अवधि बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, दिल्ली से चलने वाली एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें

जयपुर, मथुरा, अलवर और अजमेर की ट्रेनें

1. मथुरा-अलवर (51971) – 18 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द।

2. अलवर-मथुरा (51972) – 18 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द।

3. मथुरा-जयपुर (51973) – 18 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द।

4. जयपुर-मथुरा (51974) – 18 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द।

5. आगरा फोर्ट-अजमेर (12195) – 18 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द।

6. अजमेर-आगरा फोर्ट (12196) – 18 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द।

हावड़ा, जोधपुर और बीकानेर की ट्रेनें

7. हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) – 22 और 23 फरवरी 2025 को रद्द।

8. जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) – 20 और 21 फरवरी 2025 को रद्द।

9. हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (22307) – 21 फरवरी 2025 को रद्द।

10. बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) – 19 फरवरी 2025 को रद्द।

महाकुंभ स्पेशल के लिए रद्द की गई ट्रेनें

11. जींद-हिसार (54043) – 21 फरवरी 2025 तक रद्द।

12. हिसार-जींद (54044) – 23 फरवरी 2025 तक रद्द।

13. नई दिल्ली-हिसार (54423) – 22 फरवरी 2025 तक रद्द।

14. हिसार-नई दिल्ली (54424) – 22 फरवरी 2025 तक रद्द।

रूट डायवर्ट ट्रेन

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) – 19 फरवरी 2025 को बीकानेर से चलने वाली यह ट्रेन अब कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते जाएगी। पहले यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर जाती थी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन

तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (14085) – 18 फरवरी 2025 को तिलक ब्रिज से न चलकर नई दिल्ली से चलेगी यानी तिलक ब्रिज-नई दिल्ली सेक्शन पर आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

महाकुंभ की भीड़ से ट्रेनों पर असर

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाकुंभ मेले के यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर देने के लिए कई ट्रेनों के रेक का उपयोग महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में किया जा रहा है। इस वजह से कई नियमित ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए CRPF और दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई है। रेलवे ने 26 फरवरी तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है, ताकि अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News