जयपुर में स्टेनो भर्ती परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद: बोर्ड ने 1 ब्लॉक के अभ्यर्थियों को दिया फिर से परीक्षा का मौका; नाराज छात्र धरने पर बैठे – Jaipur News h3>
राजस्थान में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा विवाद की भेंट चढ़ गई है। बुधवार को जयपुर में स्टेनो स्किल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें तीसरी पारी की भर्ती परीक्षा (स्टेनो स्किल टेस्ट) के दौरान डिक्टेशन की आवाज स्पष्ट नहीं आ रही थी। इसके बाद क
.
1 ब्लॉक का स्किल टेस्ट दोबारा करवाने से गुस्साए अभ्यर्थी
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2024 का स्किल टेस्ट आज तीन शिफ्टों में आयोजित हुआ। इस दौरान जयपुर के आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरी पारी (शाम 3 बजे से 6 बजे) के दौरान एक ब्लॉक में डिक्टेशन की आवाज स्पष्ट नहीं सुनाई दी। जिसके कारण बोर्ड ने केवल उस ब्लॉक की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया।
जबकि शेष दो ब्लॉक के अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर से बाहर भेज दिया गया। लेकिन जैसे ही एग्जाम सेंटर के बाहर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों को यह पता चला कि एक ब्लॉक के अभ्यर्थियों को स्पष्ट आवाज नहीं आने की वजह से फिर से स्किल टेस्ट देने का मौका दिया जा रहा है। नाराज अभ्यर्थियों ने कॉलेज के बाहर ही धरना शुरू कर दिया।
कॉलेज के बाहर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया।
अभ्यर्थी बोले बोर्ड कर रहा भेदभाव
स्किल टेस्ट देने पहुंचे अभ्यर्थी हर्ष गुर्जर ने कहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज स्किल टेस्ट के दौरान तीनों ब्लॉक में स्पष्ट आवाज नहीं आ रही थी। जिसकी वजह से अभ्यर्थी ठीक ढंग से पेपर नहीं दे पाए हैं। ऐसे में तीनों ब्लॉक के अभ्यर्थियों को फिर से स्किल टेस्ट देने का मौका दिया जाना चाहिए। अगर कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऐसा नहीं किया जाएगा। तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
चेतन डूडी ने दिया अभ्यर्थियों का साथ
कांग्रेस नेता चेतन डूडी ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार के नेतृत्व में आम युवाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तीनों ब्लॉक के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। तीनों ब्लॉक के अभ्यर्थियों के साथ समान व्यवहार कर सभी अभ्यर्थियों को फिर से टेस्ट में बैठने का मौका दिया जाना चाहिए।
आलोक राज- बोले करवाएंगे जांच
इस पूरे विवाद के बढ़ने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि आज वॉइस डिस्टरबेंस की वजह से जयपुर के आर्य कॉलेज में एक ब्लॉक के अभ्यर्थियों को फिर से स्किल टेस्ट देने का मौका दिया गया था। लेकिन हमें जानकारी मिली है कि कुछ और अभ्यर्थियों को भी ऑडियो में दिक्कत आ रही थी। जिसकी जांच करवाई जाएगी अगर इसमें गड़बड़ी मिलेगी। तो उनके साथ अन्याय नहीं होगा।