जयपुर में सनसनी.. यौन शोषण और यातनाओं के बाद नेपाली युवती की नृशंस हत्या, लाश बैग में भरकर जंगल में फेंक आए हत्यारे h3>
Brutal Murder Jaipur: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। एक नेपाली युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। उसकी लाश को टुकड़ों में काटकर जंगल में ठिकाने भी लगा दिया गया। आरोपियों के बारे में किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। लेकिन अब करीब सौ दिन के बाद इस केस के बारे में पुलिस को टिप मिली, पुलिस ने जांच की और बड़ा खुलासा कर दिया। मामला इतना गंभीर है कि इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी ने केस दर्ज कराया है और इंस्पेक्टर स्तर का पुलिस अधिकारी ही केस की जांच में लगा हुआ है। मामले की जांच चित्रकूट थाना पुलिस कर रही है।
थाने में दर्ज केस के बारे में जानकारी मिली कि चित्रकूट इलाके में एक सोसायटी मे किराये पर रहने वाले स्वप्न मंडल और सुमन विश्वास ने यह साजिश रची। दोनो ने मिलकर अपने एक परिचित की मदद से एक नेपाली युवती को जयपुर में काम दिलाने के बहाने बुला लिया। नेपाली युवती इसी साल मार्च महीने में उनके संपर्क में आई और उन पर विश्वास कर लिया। युवती को स्वप्न मंडल और सुमन विश्वास ने युवती को कॉल गर्ल बना डाला। कभी सोसायटी में अपने किराये के कमरे में तो कभी शहर के अन्य जगहों पर उससे जबरन अनैतिक काम कराने लग गए। युवती वे विरोध किया तो उसे ईमोशनल और फिजिकल यातनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट… दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता… मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची…
इसके बाद युवती को कुछ दिन के सोसायटी के ही कमरे में बंधक बना लिया और यहीं उससे अनैतिक काम कराने लग गए। युवती ने विरोध किया तो दोनो ने मिलकर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। सभी ने मिलकर युवती का यौन शोषण किया और फिर मार मार कर उसकी हत्या कर दी। उसकी लाश को कई घंटों तक कमरे में ही रखा। बाद में मौका देखकर लाश को बड़े बैगों में भरा और कार से ले जाकर उसे करीब बीस किलोमीटर दूर आमेर के जंगलों में फेंक आए।
अब घटना में ट्वीस्ट आया। डीएसटी पश्चिम की पुलिस टीम को इस बारे में सूचना मिली। बताया जा रहा है कि उन्होंने आरोपी हिरासत में ले लिए हैं। उनसे ही युवती के बारे में जानकारी मिली और अब उसके शव को बरामद किया गया है। डीएसटी टीम के इंस्पेक्टर ने हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। चित्रकूट एसएचओ इस केस की जांच में लग गए हैं। हांलाकि दोनो ही अधिकारी फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से कतरा रहे हैं।