जयपुर में फर्जी थानेदार गिरफ्तार, वर्दी का रौब दिखाकर ठगी की वारदातें करता था शातिर युवक h3>
Rajasthan News : जयपुर में फर्जी थानेदार को गिरफ्तार किया गया है। यह वर्दी का रौब दिखाकर ठगी को अंजाम दिया करता था। जयपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस थानेदार को तो गिरफ्तार किया लेकिन उसके दो साथ अभी फरार बताए जा रहे हैं।आरोपियों के पास से कई सरकारी विभागों के जाली कागजात भी मिले है।
जयपुर :अगर कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी में आकर आपसे कोई सौदेबाजी करे तो सावधान रहें। जयपुर में एक ऐसी गैंग सक्रिय है जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रही है। जयपुर पुलिस ने एक फर्जी थानेदार को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके दो साथी फिलहाल फरार हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है ये बदमाश पुलिस की वर्दी में रहते हैं और इनके पास कई सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ कई तरह की सरकारी कार्यालयों की मोहरें भी मिली है। जयपुर कमिश्नरेट के संजय सर्किल थाना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया जो नई सरकारी वर्दी खरीदने के लिए एक दुकान पर आया था। ऐसे लोगों का साथ नहीं देना चाहिए, पायलट के अनशन को लेकर रामलाल जाट का फिर बड़ा हमला
श्रीगंगानगर का रहने वाला है फर्जी थानेदार कालुराम
डीसीपी नोर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कालूराम है। वह श्रीगंगानगर जिले के रावला थाना इलाके में स्थित गांव चक वन एसके एमए का रहने वाला है। कालूराम जयपुर के चांदपोल पुलिस लाइन के पास स्थित टेलर की दुकान पर आया था जहां पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की युनिफॉर्म सिलाई जाती है। जब दुकानदार को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। संजय सर्किल थाना प्रभारी मोहम्मद शफीक खान मौके पर गए। कालूराम से पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी थानेदार बनकर ठगी की कई वारदातें कर चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में भी फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने के दो प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। सचिन पायलट के अनशन के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज और मोहरें बरामद
एडीशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि आरोपी कालूराम के पास आबकारी विभाग उदयपुर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग दिल्ली, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जेनपेक्ट, एचडीएफसी बैंक के फर्जी लेटरपैड, और डोडा पोस्त की दुकानों के फर्जी अनुज्ञापत्र बरामद हुए हैं। साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का फर्जी पहचान पत्र और पुलिस विभाग से जुड़ी कई जाली मोहरें भी बरामद हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वर्दी का रौब दिखाकर वह ठगी की कई वारदातें कर चुका है। डोडा पोस्त और बीयर बार के लाइसेंस दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। पुलिस आरोपी कालूराम के दो साथियों की तलाश कर रही है। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
जमानत के बाद भी दिव्या मित्तल जेल में, जानिए क्यों नहीं तैयार हुए दस्तावेज
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews