जयपुर में पकड़ा गया खून माफिया: ब्लड कैंप में जमा किया खून बेचने जा रहे थे, तीन को गिरफ्तार किया – Jaipur News

2
जयपुर में पकड़ा गया खून माफिया:  ब्लड कैंप में जमा किया खून बेचने जा रहे थे, तीन को गिरफ्तार किया – Jaipur News

जयपुर में पकड़ा गया खून माफिया: ब्लड कैंप में जमा किया खून बेचने जा रहे थे, तीन को गिरफ्तार किया – Jaipur News

जोबनेर थाना पुलिस ने तीन खून माफियाओं को अरेस्ट किया।

जयपुर में पुलिस ने खून माफिया से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से क्रेटा कार सहित 255 यूनिट ब्लड जब्त की है। पकड़े गए ब्लड को कैंप लगाकर इकट्ठा किया गया था। गिरफ्तार आरोपी महंगे दामों में ब्लड को बेचना चाहते थे। औषध

.

एडि.एसपी रजनीश पूनियां ने बताया- सोमवार तड़के जयपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली। मकराना से एक क्रेटा गाड़ी में खून को अवैध तरीके से चोरी कर जयपुर की ओर ले जाया जा रहा है। अवैध रूप से चोरी किए ब्लड को असुरक्षित तरीके से कार में डालकर ब्लड माफिया को सौंपने जा रहे हैं। खून माफियाओं की सूचना पर थानाधिकारी जोबनेर सुहैल खान ने पुलिस टीमें के साथ बताई गई संदिग्ध क्रेटा कार का पीछा किया। पुलिस टीम ने रेनवाल बाइपास पर पीछा कर क्रेटा कार को रुकवा लिया।

कार्टन में भरे मिले ब्लड पैकेट

पुलिस टीम ने क्रेटा कार में सवार तीनों युवकों को नीचे उतारकर पूछताछ की। कार की तलाशी में गत्ते के कार्टन में ब्लड पैकेट भरे मिले। ब्लड परिवहन के लिए कोई कोल्ड चैन मेंटेन नहीं की गई थी। न ही आइस बैग्स का यूज किया गया था। ब्लड के असुरक्षित तरीके से परिवहन को लेकर पूछताछ करने पर आरोपी जवाब नहीं दे पाए। पुलिस टीम तीनों आरोपियों को राउंडअप कर ब्लड भरी क्रेटा कार को जोबनेर थाने लाया गया।

रक्त तस्करी के लिए पूछताछ

पुलिस की ओर से तुरंत औषधी नियंत्रक विभाग को सूचना दी। सूचना पर औषधी नियंत्रण टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्लड को कब्जे में लिया। क्रेटा कार में गत्ते के 7 कार्टन में मिले 255 यूनिट ब्लड को जब्त किया गया। टीम की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी मकराना में स्थित मकराना ब्लड सेंटर पर काम करते है। ब्लड बैग्स मकराना में रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित करवाया गया। असुरक्षित तरीके से कार में परिवहन कर सवाई माधोपुर के महादेवी ब्लड सेंटर ले जाना बताया गया है। मानव रक्त की तस्करी में और कौन-कौन शामिल है, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

इन्हें किया गिरफ्तार

  • मोहम्मद जाबीर (35) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गुलाबपुरा मकराना कुचामन डीडवाना
  • मोहम्मद आमीन (26) पुत्र यूसुफ सोलंकी निवासी हिम्मत कॉलोनी मकराना कुचामन डीडवाना
  • श्रवण सिंह (28) पुत्र उम्मेद सिंह निवासी हरनावा मकराना कुचामन डीडवाना

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News