जयपुर में दिखेगी लंदन के आर्टिस्ट अदेबायो बोलाजी की आर्ट: रेजीडेंसी शोकेस ‘ओरिजिन’ का आयोजन 29 मार्च को; सत्व थिएटर एंड आर्ट एम्फीथिएटर में होगा प्रोग्राम – Jaipur News

12
जयपुर में दिखेगी लंदन के आर्टिस्ट अदेबायो बोलाजी की आर्ट:  रेजीडेंसी शोकेस ‘ओरिजिन’ का आयोजन 29 मार्च को; सत्व थिएटर एंड आर्ट एम्फीथिएटर में होगा प्रोग्राम – Jaipur News

जयपुर में दिखेगी लंदन के आर्टिस्ट अदेबायो बोलाजी की आर्ट: रेजीडेंसी शोकेस ‘ओरिजिन’ का आयोजन 29 मार्च को; सत्व थिएटर एंड आर्ट एम्फीथिएटर में होगा प्रोग्राम – Jaipur News

आर्ट रेजीडेंसी शोकेस ‘ओरिजिन’ का आयोजन 29 मार्च को जयपुर के सत्व थिएटर एंड आर्ट एम्फीथिएटर में किया जाएगा।

लंदन के प्रसिद्ध मल्टीडिसिप्लिनरी आर्टिस्ट अदेबायो बोलाजी की विशेष आर्ट रेजीडेंसी शोकेस ‘ओरिजिन’ का आयोजन 29 मार्च को जयपुर के सत्व थिएटर एंड आर्ट एम्फीथिएटर में किया जाएगा। यह आयोजन सत्व थिएटर एंड आर्ट और पिरोवानो आर्ट मैनेजमेंट के सहयोग से हो रहा ह

.

इस शोकेस के माध्यम से जयपुर में कलाकार की यात्रा, सांस्कृतिक भिन्नताओं और मानवीय अनुभवों पर उनके रचनात्मक दृष्टिकोण की झलक मिलेगी। सत्व थिएटर एंड आर्ट की संस्थापक और निदेशक रेणुका कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कला और मानवता की गहराइयों में उतरने का एक प्रयास है।

रेणुका कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कला और मानवता की गहराइयों में उतरने का एक प्रयास है।

‘ओरिजिन’ एक कलात्मक प्रयोग है, जो यह प्रश्न उठाता है कि क्या विविधता मानवता को विभाजित करती है या यह सीखने, बढ़ने और एकता के लिए अवसर प्रदान करती है? शोकेस में ‘डिफरेंस’ (अंतर) की थीम पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी। इस विषय पर बात करते हुए अदेबायो बोलाजी ने कहा,”मैंने ऐसे माहौल में काम किया है जो सतह पर भले ही अलग प्रतीत होते हैं, लेकिन गहराई में जाने पर यह एहसास हुआ कि भिन्नता के माध्यम से ही मानवता एकजुट होती है। अक्सर अपरिचित चीजें डर पैदा कर सकती हैं, लेकिन हम सभी के बीच गहरे संबंध हैं।”

बोलाजी पिछले एक महीने से सत्व थिएटर एंड आर्ट में रेजीडेंसी पर हैं, जहां उन्होंने जयपुर की समृद्ध संस्कृति से जुड़कर अपनी कला के माध्यम से शहर की झलक प्रस्तुत की है।

इस अनूठी आर्टिस्टिक रेजीडेंसी को आकार देने में यूरोप की प्रतिष्ठित कला क्यूरेटर रोक्साना पिरोवानो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी और दर्शकों को शोकेस की गहराइयों से परिचित कराएंगी।

सत्व थिएटर एंड आर्ट जयपुर और दिल्ली में कलाकारों, संगीतकारों, रंगमंच और सांस्कृतिक कार्यशालाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक मंच है। इसे भरतनाट्यम डांसर रेणुका कुमार ने स्थापित किया, जो दर्पण अकादमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, गुजरात से शास्त्रीय रूप से प्रशिक्षित हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News