जयपुर में तांत्रिक ने बताया था खजाना तो डकैती डालने पहुंचे लोग h3>
Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घर में 15 लोग डकैती डालने पहुंचे। उन्हें एक महिला तांत्रिक ने घर में 600 करोड़ रुपए का खजाना छिपा होने की बात कही थी। डकैती डालने वालों ने इस वारदात के लिए यूपी से भी बदमाशों को बुलाया लेकिन आखिर पकड़े गए।
हाइलाइट्स
- जयपुर में एक घर में 600 करोड़ रुपए का कथित खजाना
- तांत्रिक के झांसे में आकर 15 लोगों ने घर पर धावा बोला
- यूपी से बदमाश बुलाए, पिकअप लेकर पहुंचे
- पूरे घर को खोद डाला, कुछ नहीं मिला, पकड़े गए
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक घर में 15 लोग एक साथ डकैती डालने पहुंच गए। यह वारदात जयपुर के धाबास इलाके में हुई। वारदात के पीछे एक महिला तांत्रिक का हाथ था। अजमेर जिले के नसीराबााद की रहने वाली शीबा बानो ने इस घर में 600 करोड़ रुपए छिपाए हुए बताए। यह जानकारी उसने अपने मुंहबोले भाइयों को दी। ये भाई हैं, रामेश्वर राठी और दीनदयाल मीणा। दोनों भाइयों को शीबा बोनों बताया था कि यादव राम मौर्य के घर में 600 करोड़ रुपए छिपाए हुए हैं। यह रुपए मौर्य के बैडरूम में नकद रखे हुए हैं। तांत्रिक से इतनी जानकारी मिलते ही दोनों भाइयो ने प्लानिंग शुरू कर दी। इतनी बड़ी नकद राशि को लूटने के लिए उन्होंने यूपी से भी बदमाश बुला लिए। इस कथित खजाने को लूटने से पहले मोश्वर और दीनदयाल ने पहले तंत्र-मंत्र का भी सहारा लिया लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने जयपुर में बताए घर पर धावा बोल दिया। खजाना तो नहीं मिला लेकिन पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ गए। इस मामले में जयपुर पुलिस 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले तांत्रिक ने फंसाया, कामयाबी नहीं मिली तो डाली डकैती
शीबा बानो का एक परिचित सुनील सेन अजमेर के रामगंज में रहता है। वह तंत्र मंत्र के जरिए धन निकालने के हथकंडे करने का काम करता है। इसी सुनील के बारे में शीबा ने अपने मुंह बोले भाइयों को बताया। सुनील सेन से उन्होंने जयपुर स्थित यादव राम मौर्य के घर से 600 रुपए निकालने का उपाय करने की बात कही। अजमेर निवासी सुनील सेन ने 600 करोड़ रुपए के तंत्र मंत्र शुरू किया। काफी सारा सामान शीबा के मुंहबोले भाइयों से मंगवाया। जयपुर के धाबास इलाके में आकर यादवराम के घर की रैकी की। तंत्र मंत्र के बाद भी जब रुपए नहीं निकाल पाए तो रामेश्वर राठी और दीनदयाल मीणा ने डकैती डालकर 600 करोड़ रुपए लूटने का प्लान बनाया। इसके लिए यूपी से दो बदमाशों को बुलाया गया और अन्य परिचितों को भी साथ में लिया। फिर 12 मई की आधी रात के बाद करीब दो बजे करीब 10 लोग यादवराम मौर्य के घर पहुंच गए। बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी के ताले तोड़कर घर में घुसे और फिर अंदर की कुंडी तोड़ते हुए ऊपर पहुंच गए।
परिवार को बंधक बनाया और घर की तलाशी ली
तांत्रिक शीबा बानो ने बताई बात पर रामेश्वर राठी और दीनदयाल मीणा को पूरा विश्वास था। उन्हें यह यकीन था कि बैग में छिपाए हुए 600 करोड़ रुपए घर में रखे हुए हैं। डकैती के लिए घर में घुसते ही इन बदमाशों ने यादव राम मौर्य के बेटे और बेटी को बंधक बना लिया। उनके सिर पर पिस्तौल तान दी और रुपयों के बारे में पूछा। हल्ला होने पर यादवराम और उनकी पत्नी भी जाग गए। जब वे अपने बेटे-बेटी को बचाने के लिए दौड़े तो, बदमाशों ने उन्हें भी कब्जे में कर लिया और मारपीट की। पिस्तौल तान कर रुपयों के बारे में पूछा लेकिन पीड़ित परिवार बार-बार कहता रहा, घर में नकद रुपए है ही नहीं।
रसोई और कमरे की टाइलें भी तोड़ी
डकैती डालने के लिए घुसे बदमाशों ने सबसे पहले उसी बैड की तलाशी ली। वहां शीबा ने 600 करोड़ रुपए नकद होना बताया था। बैड को तोड़कर पूरी तलाशी ली लेकिन वहां नकदी नहीं मिली। कुछ चांदी के महंगे आभूषण और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बैड में रखे हुए थे। चूंकि रामेश्वर राठी और दीनदयाल को तांत्रिक शीबा बानो की बात पर भरोसा था। ऐसे में घर के किचन और कमरे की टाइलें तोड़कर पूरा घर खोद डाला। खुदाई के दौरान भी मिट्टी के अलावा कुछ नहीं मिला। बाद में ये बदमाश चांदी के आभूषण और महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर फरार हो गए। डकैती डालने के लिए ये बदमाश पिकअप साथ लेकर आए थे। हालांकि उम्मीदों के अनुसार माल नहीं मिला तो पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
तांत्रिक और सहयोगियों सहित 15 गिरफ्तार
इन बदमाशों को 600 करोड़ रुपए तो नहीं मिले लेकिन हवालात की हवा जरूर मिल गई है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जयपुर के करणी विहार थाना प्रभारी लिखमाराम ने उनसे पूछताछ की। इस पूछताछ में नसीराबाद निवासी शीबा बानो और अजमेर निवासी सुनील सेन की ओर से तंत्र क्रिया करने की जानकारी मिली। पुलिस ने शीबा बानो, सुनील सेन और वारदात में सहयोग करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पिकअप गाड़ी, लोहे के सरिये, रॉड, पिस्तौल बरामद की है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सहजाद कुरैशी निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश। हाल निवास झोटवाड़ा जयपुर।
2. नदीम सैफी निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश। हाल निवास झोटवाड़ा, जयपुर।
3. रवि पाण्डे निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश। हाल निवास 200 फीट बाईपास अजमेर रोड़, जयपुर।
4. जितेन्द्र कुमार जांगिड़, निवासी मंडावर, दौसा। हाल निवास हसनपुरा जयपुर।
5. रमेश भोजवानी, निवासी रजत पथ, मानसरोवर जयपुर।
6. पूर्णमल सैनी, निवासी गांव अमरसर, जयपुर ग्रामीण।
7. रोहिताश जाट, निवासी गाव भादवाड़ी जिला सीकर।8. प्रकाश चंद सैनी, निवासी गांव अमरसर, जयपुर ग्रामीण।
9. बाबूलाल सैनी, निवासी बड़ की ढाणी, गांव अमरसर के पास, जयुपर ग्रामीण
10, सुनील कुमार सैन, निवासी निवासी रामगंज, जिला अजमेर।
11. शीबा बानो, निवासी नसीराबाद, जिला अजमेर।
12. दीनदयाल मीणा, निवासी गांव पचेवर, जिला टोंक।
13. रमेश्वर प्रसाद राठी, निवासी गांव पचेवर, जिला टोंक।
14. किशोर सिंह, (सरकारी अध्यापक), निवासी गांव नांगल बोहरा, बस्सी जिला जयपुर।
15. बादल कौशिक, निवासी भेड़ापुर, चांदनगर, उत्तर प्रदेश। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घर में 15 लोग डकैती डालने पहुंचे। उन्हें एक महिला तांत्रिक ने घर में 600 करोड़ रुपए का खजाना छिपा होने की बात कही थी। डकैती डालने वालों ने इस वारदात के लिए यूपी से भी बदमाशों को बुलाया लेकिन आखिर पकड़े गए।
हाइलाइट्स
- जयपुर में एक घर में 600 करोड़ रुपए का कथित खजाना
- तांत्रिक के झांसे में आकर 15 लोगों ने घर पर धावा बोला
- यूपी से बदमाश बुलाए, पिकअप लेकर पहुंचे
- पूरे घर को खोद डाला, कुछ नहीं मिला, पकड़े गए
पहले तांत्रिक ने फंसाया, कामयाबी नहीं मिली तो डाली डकैती
शीबा बानो का एक परिचित सुनील सेन अजमेर के रामगंज में रहता है। वह तंत्र मंत्र के जरिए धन निकालने के हथकंडे करने का काम करता है। इसी सुनील के बारे में शीबा ने अपने मुंह बोले भाइयों को बताया। सुनील सेन से उन्होंने जयपुर स्थित यादव राम मौर्य के घर से 600 रुपए निकालने का उपाय करने की बात कही। अजमेर निवासी सुनील सेन ने 600 करोड़ रुपए के तंत्र मंत्र शुरू किया। काफी सारा सामान शीबा के मुंहबोले भाइयों से मंगवाया। जयपुर के धाबास इलाके में आकर यादवराम के घर की रैकी की। तंत्र मंत्र के बाद भी जब रुपए नहीं निकाल पाए तो रामेश्वर राठी और दीनदयाल मीणा ने डकैती डालकर 600 करोड़ रुपए लूटने का प्लान बनाया। इसके लिए यूपी से दो बदमाशों को बुलाया गया और अन्य परिचितों को भी साथ में लिया। फिर 12 मई की आधी रात के बाद करीब दो बजे करीब 10 लोग यादवराम मौर्य के घर पहुंच गए। बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी के ताले तोड़कर घर में घुसे और फिर अंदर की कुंडी तोड़ते हुए ऊपर पहुंच गए।
परिवार को बंधक बनाया और घर की तलाशी ली
तांत्रिक शीबा बानो ने बताई बात पर रामेश्वर राठी और दीनदयाल मीणा को पूरा विश्वास था। उन्हें यह यकीन था कि बैग में छिपाए हुए 600 करोड़ रुपए घर में रखे हुए हैं। डकैती के लिए घर में घुसते ही इन बदमाशों ने यादव राम मौर्य के बेटे और बेटी को बंधक बना लिया। उनके सिर पर पिस्तौल तान दी और रुपयों के बारे में पूछा। हल्ला होने पर यादवराम और उनकी पत्नी भी जाग गए। जब वे अपने बेटे-बेटी को बचाने के लिए दौड़े तो, बदमाशों ने उन्हें भी कब्जे में कर लिया और मारपीट की। पिस्तौल तान कर रुपयों के बारे में पूछा लेकिन पीड़ित परिवार बार-बार कहता रहा, घर में नकद रुपए है ही नहीं।
रसोई और कमरे की टाइलें भी तोड़ी
डकैती डालने के लिए घुसे बदमाशों ने सबसे पहले उसी बैड की तलाशी ली। वहां शीबा ने 600 करोड़ रुपए नकद होना बताया था। बैड को तोड़कर पूरी तलाशी ली लेकिन वहां नकदी नहीं मिली। कुछ चांदी के महंगे आभूषण और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बैड में रखे हुए थे। चूंकि रामेश्वर राठी और दीनदयाल को तांत्रिक शीबा बानो की बात पर भरोसा था। ऐसे में घर के किचन और कमरे की टाइलें तोड़कर पूरा घर खोद डाला। खुदाई के दौरान भी मिट्टी के अलावा कुछ नहीं मिला। बाद में ये बदमाश चांदी के आभूषण और महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर फरार हो गए। डकैती डालने के लिए ये बदमाश पिकअप साथ लेकर आए थे। हालांकि उम्मीदों के अनुसार माल नहीं मिला तो पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
तांत्रिक और सहयोगियों सहित 15 गिरफ्तार
इन बदमाशों को 600 करोड़ रुपए तो नहीं मिले लेकिन हवालात की हवा जरूर मिल गई है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जयपुर के करणी विहार थाना प्रभारी लिखमाराम ने उनसे पूछताछ की। इस पूछताछ में नसीराबाद निवासी शीबा बानो और अजमेर निवासी सुनील सेन की ओर से तंत्र क्रिया करने की जानकारी मिली। पुलिस ने शीबा बानो, सुनील सेन और वारदात में सहयोग करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पिकअप गाड़ी, लोहे के सरिये, रॉड, पिस्तौल बरामद की है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सहजाद कुरैशी निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश। हाल निवास झोटवाड़ा जयपुर।
2. नदीम सैफी निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश। हाल निवास झोटवाड़ा, जयपुर।
3. रवि पाण्डे निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश। हाल निवास 200 फीट बाईपास अजमेर रोड़, जयपुर।
4. जितेन्द्र कुमार जांगिड़, निवासी मंडावर, दौसा। हाल निवास हसनपुरा जयपुर।
5. रमेश भोजवानी, निवासी रजत पथ, मानसरोवर जयपुर।
6. पूर्णमल सैनी, निवासी गांव अमरसर, जयपुर ग्रामीण।
7. रोहिताश जाट, निवासी गाव भादवाड़ी जिला सीकर।8. प्रकाश चंद सैनी, निवासी गांव अमरसर, जयपुर ग्रामीण।
9. बाबूलाल सैनी, निवासी बड़ की ढाणी, गांव अमरसर के पास, जयुपर ग्रामीण
10, सुनील कुमार सैन, निवासी निवासी रामगंज, जिला अजमेर।
11. शीबा बानो, निवासी नसीराबाद, जिला अजमेर।
12. दीनदयाल मीणा, निवासी गांव पचेवर, जिला टोंक।
13. रमेश्वर प्रसाद राठी, निवासी गांव पचेवर, जिला टोंक।
14. किशोर सिंह, (सरकारी अध्यापक), निवासी गांव नांगल बोहरा, बस्सी जिला जयपुर।
15. बादल कौशिक, निवासी भेड़ापुर, चांदनगर, उत्तर प्रदेश। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप