जयपुर पुजारी मौत मामला: बहन बोलीं – चाकू गंडासे लेकर मारने आये थे, चिट्ठी भी आई सामने, नहीं हो सकता अंतिम संस्कार h3>
आत्मदाह करने वाले महंत का नहीं हो सका अंतिम संस्कार, 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग
हाइलाइट्स
आत्मदाह करने वाले महंत का नहीं हो सका अंतिम संस्कार
25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग
जयपुर में मंदिर के पुजारी का सुसाइड नोट भी आया सामने
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार 18 अगस्त को आत्मदाह करने वाले मंदिर पुजारी गिर्राज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुजारी का 19 अगस्त को शाम तक भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। पुजारी की मौत के बाद विप्र फाउंडेशन के कई पदाधिकारी और ब्राह्मण संगठन एक होकर आगे आए हैं। इनका कहना है कि पुजारी को आत्मदाह के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक डेयरी बूथ और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। जब तक ये मांगे पूरी नहीं होगी। तब तक पुजारी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्णय लिया गया है। मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठे हैं लोग मुरलीपुरा की शिव विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा ने 18 अगस्त गुरुवार की सुबह 5:30 बजे आत्मदाह किया था। इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात को उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को दिन भर उनका शव मुर्दाघर में ही रहा। विप्र फाउंडेशन राजेश कर्नल और संयोजक मनोज पांडे सहित कई लोग मुर्दा घर के बाहर धरने पर बैठ गए। इनका कहना है जो पुजारी पिछले 22 साल से मंदिर की पूजा कर रहे थे। उन्हें कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग लगातार धमकियां दे रहे थे। धमकियां देने वालों से परेशान होकर पुजारी ने आत्मदाह जैसा कदम उठाया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। परिवार जनों के मुआवजे के लिए वार्ता की जा रही है। विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल और संयोजक मनोज पांडे ने कहा कि जब तक परिवार जनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद, एक डेयरी बूथ और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का ऐलान नहीं होता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। नहीं थम रहा सिलसिला! राजस्थान में एक और पुजारी का जीवन खतरे में ,पेट्रोल छिड़क लगाई खुद को आग परिवारजनों ने पुलिस को सौंपा सुसाइड नोट, 4 आरोपी हो चुके गिरफ्तार आत्मदाह करने वाले पुजारी के परिवार वालों ने मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए। मृतक की पत्नी चंद्रकांता शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद मुरलीपुरा पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन की तलाश की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी सौंपा है जिसमें 7 लोगों के नाम लिखे हैं। इनमें मूलचंद मान, शंकर जोशी, सांवरमल अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, दिनेश धारीवाल और रामप्रसाद का नाम लिखा है। Jaipur Priest Death: आत्मदाह करने वाले पुजारी गिरिराज शर्मा की मौत, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार बहन से बोला महंत गिर्राज शर्मा – ये लोग चाकू गंडासे लेकर मारने आये थे, अब मुझे मरना होगा आत्मदाह से पहले गिर्राज शर्मा ने अपनी बहन कांता शर्मा को फोन किया था। कांता के मुताबिक गिर्राज शर्मा ने कहा था कि ये लोग मुझे बहुत परेशान करते हैं। अब मुझे मरना पड़ेगा। परिवार जनों द्वारा पुलिस को सौंपे गए सुसाइड नोट में लिखा है कि ये लोग चाकू और गंडासे लेकर मारने आए थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़)
Rajasthan Latest Breaking News: राजस्थान की ब्रेकिंग न्यूज़
अगला लेखशादी के लिए जयपुर के युवक ने कर डाला इतना बड़ा गुनाह, पुलिस ने किया लॉरेंस विश्नोई गैंग और ₹5 लाख की फिरौती का खुलासा
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews