जयपुर जलदाय विभाग कल लेगा 12 घंटे का शटडाउन, इन 36 इलाकों में नहीं होगी जल आपूर्ति | Jaipur water supply department will take 12-hour shutdown tomorrow 36 areas water supply disrupted | News 4 Social h3>
Jaipur Water Supply Disrupted : जयपुर में जलदाय विभाग कल 12 घंटे का शटडाउन लेगा। जिस वजह से जल आपूर्ति बाधित रहेगी। शनिवार को जयपुर में सप्लाई नहीं होगी।
एक बार फिर पीने के पानी का संकट
जयपुर की जनता को एक बार पीने के पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। 24—25 अगस्त को भी इसी तरह के संकट से जयपुर वासी को जूझना पड़ा था। अब बीसलपुर पेयजल परियोजना में करीब एक महीने बाद फिर लीकेज हुआ है। लीकेज काे ठीक करने के लिए पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) ने 30 सितम्बर को पानी की सप्लाई बंद करने का फैसला किया है। इससे जयपुर शहर में 30 सितम्बर की शाम और 1 अक्टूबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी।
विद्युत आपूर्ति पर गहन समीक्षा बैठक, सीएम गहलोत ने दिए सख्त निर्देश
JCKC फर्म के पास है मेंटेनेंस का काम
बताया जा रहा है कि जलदाय विभाग ने मेंटेनेंस का काम JCKC फर्म को दे रखा है। इसके लिए 6 करोड़ रुपए सालाना खर्च हो रहे है, लेकिन इसके बावजूद बार-बार लाइन में लीकेज हो रहा है।
जयपुर शहर में आज और कल नहीं आएगा पानी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के आदेश से घबराए जूनियर हुए अलर्ट