जयपुर एयरपोर्ट पर जाने वालों के लिए यह खबर है खास, आज से यहां ट्रैफिक का बड़ा डायवर्जन, जानें नया रूट

17
जयपुर एयरपोर्ट पर जाने वालों के लिए यह खबर है खास, आज से यहां ट्रैफिक का बड़ा डायवर्जन, जानें नया रूट

जयपुर एयरपोर्ट पर जाने वालों के लिए यह खबर है खास, आज से यहां ट्रैफिक का बड़ा डायवर्जन, जानें नया रूट


जयपुर: अगर आप जयपुर एयरपोर्ट से गुजर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जानना जरूरी है। जयपुर शहर के सबसे बड़े बिजी रूट यानी टोंक रोड स्थित B2 बायपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री चौराहा बनाया जा रहा है। दरअसल यहां जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लिहाजा सोमवार 23 जनवरी से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक डीसीपी प्रह्लाद कृष्णिया ने बताया कि जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक ट्रैफिक डायवर्जन इस प्रकार रहेगा।

भारी वाहनों ट्रक, ट्रेलर आदि हेतु मार्ग इस प्रकार रहेगा

1. अजमेर की तरफ से आकर टोंक, कोटा, आगरा, दौसा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थान जा सकेंगे।

2. अजमेर की तरफ से आकर दिल्ली, सीकर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का संचालन यथावत रहेगा।

3. मुहाना मंडी, रिको ओद्यौगिक क्षेत्र में आने और जाने वाले भारी वाहन प्रधान वाटिका चौराहा से बी-2 बाईपास चौराहा की तरफ नही आ सकेगे। ये भारी वाहन न्यू सांगानेर रोड से बदरवास तिराहा, 200 फुट चौराहा का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थान तक जा सकेगें।

‘Right to Health’ क्या है, जिसके विरोध में आज बंद हैं Rajasthan के सभी Private Hospital

4. टोंक और कोटा की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको अजमेर, दिल्ली और0 आगरा की तरफ जाना है वो भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थान तक जा सकेगें। सीतापुरा ओद्यौगिक क्षेत्र में आने वाले वाहनों का प्रवेश इण्डिया गेट से आगे टोक रोड पर निषेध रहेगा।

5. आगरा की तरफ से आकर टोक, कोटा, अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थान जा सकेंगें।

6. जगतपुरा और महल रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जगतपुरा पुलिया से आगे हनुमान तिराहा की तरफ प्रवेश निषेध रहेगा। ये वाहन जगतपुरा पुलिया के नीचे से सी.बी.आई. फाटक होकर अपने गन्तव्य स्थान जा सकेंगे।

7. खो नागोरियान रोड से आने वाले भारी वाहनो को सी.बी. आई फाटक से डायवर्ट किया जायेगा।

b-2 bypass

हल्के चौपहिया/दुपहिया वाहन हेतु मार्ग

1. जवाहर सर्किल, सांगानेर और द्वारका दास चौराहा की तरफ से बी-2 बाईपास चौराहा की ओर आने वाला यातायात यथावत रहेगा।

2. दुर्गापुरा की तरफ से सांगानेर की ओर जाने वाले सामान्य यातायात (हल्के चौपहिया / दुपहिया वाहन ) को आवश्यकतानुसार आश्रम मार्ग से डायवर्ट कर जवाहर सर्किल, जवाहर सर्किल के सामने से टर्मिनल 3 कट जवाहर सर्किल, सिद्धार्थ नगर चौराहा, तारों की कूंट होकर सांगानेर की तरफ संचालित किया जायेगा।

Rajasthan Politics : दूसरे की विधायकी को खतरे में डालने वाले BJP नेता राजेंद्र राठौड़ खुद आए मुश्किल में ! जानिए पूरा मामला

जयपुर एयरपोर्ट जाने वालों को रूट समझना जरूरी

चूंकि मानसरोवर रहने वाले बी टू बायपास से जयपुर एयरपोर्ट की तरफ जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी इस नए डायवर्टेड रूट को समझने से फायदा होगा। मानसरोवर से जयपुर एयरपोर्ट जाने वाले आश्रम रोड की तरफ से जा सकते हैं। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News